Top 4 Highest Paying Digital Marketing Jobs, टॉप 4 डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स जो दे रहीं सबसे ज्यादा सैलरी

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 25 Jan 2023 06:24 PM IST

Highlights

आज के इस लेख में हम आपको 4 ऐसे जॉब प्रोफाइल के बारे में बताएंगे जो आज के युवाओं के भविष्य को संवार और सुधार सकती है।

Top 4 Highest Paying Digital Marketing Jobs : ज्यादातर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे का अच्छी शिक्षा हासिल करें और उनका करिअर अच्छा हो, वे एक बेहतर पैकेज वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। एक समय तक माता-पिता को यह लगता था कि उनके बच्चे IT सेक्टर, मेडिकल के क्षेत्र में या फिर पब्लिक सर्विस में ही अच्छा खासा पैसा कमा सकता हैं या सिर्फ यही हाईएस्ट पैकेज वाली जॉब हैं। पैरेंट्स को लगता है कि उनके बच्चे को इन्हीं तीनों क्षेत्रों में तरक्की मिलेगी, इसके अलावा नौकरी नहीं तो वे फैमिली बिजनेस या खुद का कोई बिजनेस शुरू करें, लेकिन 21वीं सदी के तीसरे दशक में आने के बाद जॉब या स्टार्टअप, बिजनेस की बात करें तो युवाओं के लिए अब अच्छा अवसर है। आज के इस लेख में हम आपको 6 ऐसे जॉब प्रोफाइल के बारे में बताएंगे जो आज के युवाओं के भविष्य को संवार सकते हैं। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में टॉप 4 नौकरियों का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप safalta.com के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की सहायता से अपना भविष्य संवार सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स से अब तक भारत के हजारों युवाओं ने देश की अच्छे खासी एमएनसी कंपनियों में नौकरी हासिल कर ली है।

Source: safalta

टॉप डिजिटल मार्केटिंग में हाईएस्ट सैलरी वाली जॉब कौन सी है (Top Digital Marketing Salary Jobs)

घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर और हासिल करें लाखों की सैलर

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

1.फुल स्टॉक सॉफ्टवेयर डेवलपर (Full Stock Software Developer)

फुल स्टॉक सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजिटल मार्केटिंग की जरूरतों को समझते हुए वेबसाइट को डेवलप करते हैं। देश की बहुत सी सॉफ्टवेयर कंपनी फुल स्टॉक सॉफ्टवेयर डेवलपर का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि यह पूरे विश्व में हर दिन सॉफ्टवेयर बनाने का काम करते हैं। इन सॉफ्टवेयर के बनाते वक्त फुल स्टॉक डेवलपर ही इसका पूरा काम संभालते हैं। इस क्षेत्र में शुरुआती पैकेज 8 लाख के करीब होता है, अनुभव होने पर 1.50 से 2 लाख प्रति माह तक इनकी सैलरी हो जाती है।

2.डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)

डिजिटल मार्केटिंग टूल्स के जरिए डेटा साइंटिस्ट डेटा को एनालाइज करते हैं । इस क्षेत्र में करिअर बना रहे युवाओं को देश के अलावा विदेशों में भी जॉब करने का अवसर मिलता है। कंपनियां तेजी से बदलती हुई टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने के लिए डाटा साइंस का प्रयोग कर रही हैं। डाटा एक्सपर्ट के बिना किसी अनुभव के 4 से 5 लाख सालाना ऐवरेज पैकेज पा सकते हैं। डाटा साइंटिस्ट 5 साल के अनुभव के साथ 11 से 12 लाख रुपये का पैकेज हासिल कर रहे हैं। 

क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी

3.डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजर (Digital Product Manager)

देश में डिजिटल मार्केटिंग के विस्तार के बाद से डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग हर दिन ऑन लाइन फूड एवं ड्रिंक्स खरीद रहे हैं, ऐसे में इन कंपनियों को प्रोडक्ट को मार्केट में लाने से लेकर इनकी मैनेजमेंट का काम डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजर द्वारा किया जाता है। डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजर ही प्रोडक्ट डिजाइन करते हैं। डिजिटल  प्रोडक्ट मैनेजर की सालाना पैकेज की बात करें तो 12 से 14 लाख रुपये तक होती है।

डिजिटल मार्केटिंग के इन 5 क्षेत्रों में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब, जानें यहां 

4.डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (Digital Marketing Manager)

किसी भी कंपनी के लंबे समय तक सफलता एवं उसके मैनेजमेंट का कार्य डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के कार्य पर निर्भर करती है और इसके लिए कंपनी को डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की आवश्यकता होती है। कंपनी में डिजिटल मैनेजमेंट का कार्य डिजिटल मैनेजर करता है, क्योंकि आज के समय में किसी भी बिजनेस या कंपनी की डिजिटल मार्केटिंग के लिए, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर का होना बहुत महत्वपूर्ण है। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की शुरुआती सालाना पैकेज की बात करें तो 6 से 7 लाख तक होती है, वहीं एक्सपीरियंस होने के बाद यह सालाना तौर पर 10 से 15 लाख तक हो जाती है।

टॉप 5 डिजिटल मार्केटिंग फील्ड जो दे रहे हैं आकर्षक सैलरी वाली जॉब, जानिए कैसे बनेगा इसमें आपका करिअर

Related Article

Quality education, opportunities pull Indian students to US universities, Read here

Read More

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More