एसईओ एक्सपर्ट बनकर युवा कमा रहें लाखों, जानें आपका कैसे बनेगा करियर

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 06 Feb 2023 06:07 PM IST

Highlights

एसईओ इंडस्ट्री के लीडर जैसे नील पटेल, ब्रायन डीन, रैंड फिश, बैरी श्वार्ट्ज को फॉलो करें और उनसे एसईओ के बारे में सीखें, इनके पोस्ट, किताब ब्लॉग और आर्टिकल से आप SEO के बारे में सीख सकते हैं।

इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र में तेजी से विस्तार होने के बाद से बेरोजगार, गृहणियों और युवाओं के लिए नौकरी के लाखों अवसर सामने आए हैं। डिजिटल मार्केटिंग के सभी क्षेत्रों में युवा अच्छे पैकेज के साथ करिअर बना रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में लोग अपना करियर बना कर लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग के इस क्षेत्र में एसईओ एक्सपर्ट वेबसाइट और ब्लॉग को रैंक करवाते हैं, जिससे आपके साइट और ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक आते हैं। आज के समय में सभी कंपनी और बिजनेस तेजी से ऑफलाइन बिजनेस और मार्केटिंग से डिजिटल मार्केटिंग की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में आप भी अपने प्रोडक्ट या ब्लॉग के वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके कंपनी को एक एसईओ एक्सपर्ट की आवश्यकता होगी, जो आपके साइट को रैंक करवा सके। आपको बता दें कि आप भी आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सीख कर एसईओ एक्सपर्ट बन सकते हैं। इसके लिए बस आपको घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना है। इस कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग के सभी स्किल्स और टूल्स के बारे में सीखाया जाएगा, जिससे आप किसी भी कंपनी में एसईओ एक्सपर्ट के पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं। अगर आपको एसईओ की जानकारी है, तो आप अपने साइट को और अन्य साइट से बेहतर रैंक करवा सकते हैं। 

Digital Marketing Course Enroll Now

Source: safalta




डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑनलाइन कोर्स


कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतित करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्वीटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पैंड करते हैं। जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फिल्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करते हैं। आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्युनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्युनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने करिअर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गुगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सीखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करिअर में कुछ न कुछ कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 
 

एसईओ क्या है?


एसईओ का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है, जो कि डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम हिस्सा है, किसी भी बिजनेस के वेबसाइट को रैंक करने या ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए कंपनियां सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट की सहायता लेती है, ताकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन रैंकिंग की सहायता से ज्यादा से ज्यादा लोग साइट पर विजिट करें। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का उपयोग न सिर्फ वेबसाइट के रैंकिंग के लिए किया जाता है, बल्कि ब्लॉग और यूट्यूब चैनल  के लिए किया जाता है। एसईओ एक्सपर्ट साइट को गूगल और अन्य सर्च इंजन पर प्रमोट करता है ताकि साइट टॉप पर आ सके, क्योंकि यूजर्स हमेशा टॉप रिजल्ट को ही चुनते हैं, इसलिए साइट की रैंकिंग का असर साइट के इनकम और प्रोडक्ट वैल्यू पर पड़ता है।

जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे 
 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट बनने के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स


सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में लोग नए नए स्किल्स सीख रहे हैं, आपको बता दें कि सर्च इंजन एल्गोरिदम में तेजी से नए-नए विकास हो रहे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको डिजिटल मार्केट के क्षेत्र में हो रहे ट्रेंड और सर्च इंजन के क्षेत्र में हो रहे अपडेट से अपडेट रहना चाहिए। इस क्षेत्र में आपको डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों को समझने के साथ साथ वेब फंडामेंटल, वेबसाइट मैनेजमेंट, डाटाबेस टेक्नोलॉजी के विषय में  जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है। एसईओ के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। वेबसाइट में लिखे जाने वाले कंटेंट की समझ के साथ साथ अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए, ये आपके साइट के कंटेंट के लिए महत्वपूर्ण है।
 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान


1.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आप अपने एक्सपीरियंस से सीखते हैं। 
2.एसईओ इंडस्ट्री के लीडर जैसे नील पटेल, ब्रायन डीन, रैंड फिश, बैरी श्वार्ट्ज को फॉलो करें और उनसे एसईओ के बारे में सीखें, इनके पोस्ट, किताब ब्लॉग और आर्टिकल से सीख सकते हैं।
3. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग बैकग्राउंड से नहीं है फिर भी आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के सभी स्किल्स और टूल्स के बारे में सीखने को मिलेगा।
4.आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो तेजी से विकसित हो रहा है और SEO इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करने के लिए आपको फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल, फाइल मैनेजमेंट, डेटाबेस कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण वेब बेसिक सीखने होंगे। इसके अलावा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) की समझ होना भी महत्वपूर्ण है, ताकि आप अपने कंटेंट को सीएमएस के मदद से साइट पर पोस्ट कर सके।
5.भारत में एसईओ स्पेशलिस्ट का एवरेज सैलरी ₹3 लाख से ₹10 लाख रुपये के बीच है। जिन्हें एसईओ की अच्छी जानकारी है, वो फ्रीलांसर के तौर पर महीने के लाखों रुपये कमाते हैं।
 
डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे   युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी  क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी

Related Article

India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में ड्राइवर के पद पर नौकरी का मौका, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

Read More

HC Dismisses petitions challenging amendments to Gujarat Education Act; Read Details Here

Read More

RRB Group D Recruitment 2025: Registration begins for 32,000+ vacancies; Check the eligibility criteria and more details here

Read More

RRB Group D: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती के आवेदन शुरू, 32 हजार से अधिक पदों पर होगा चयन, जानें डिटेल्स

Read More

CBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 266 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पात्रता मापदंड

Read More

BSEH Exams 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट हुई जारी, 17 फरवरी से चलेंगी परीक्षाएं

Read More

JEE Main 2025: पहले दिन की जेईई मेन परीक्षा समाप्त; 12 फरवरी को जारी होगा रिजल्ट, जानें कब आएगी उत्तर कुंजी

Read More

HC Asks Jamia Stand After PIL Seeks OBC Students Admissions In Coaching Academy; Read Details Here

Read More

SBI SCO Registration 2025: एसबीआई में एससीओ पद के लिए बंद होने वाली आवेदन विंडो, तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म

Read More