Digital Marketing Course Enroll Now
आज के समय में देश में ऐसे लाखों युवा हैं जो, नौकरी की तलास कर रहे हैं, टॉप कॉलेज से डिग्री लेने के बावजूद भी वे बेरोजगार हैं और जॉब ढूंढ रहे हैं। ऐसे में मंहगे कॉलेज में लाखों की फीस देने के बजाय आप घर पर ही रहकर सफलता डॉट कॉम से 40 से 50 हजार में मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम का कोर्स करके आसानी से किसी एमएनसी और आईटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। आज के समय में देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, जिनका बिजनेस सात हजार करोड़ से ज्यादा है। आज से 3 साल पहले इसकी संख्या 7 थी, इससे आप समझ सकते हैं कि देश में डिजिटलाइजेशन के बाद से स्टार्टअप कंपनियों ने तेजी से ग्रो किया है। इन सभी कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटर की आवश्यकता होती है। इसलिए आज के समय में ज्यादातर कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की आवश्यकता होती है, और इनकी भारी डिमांड भी है। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए इस क्षेत्र में करियर बनाना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यहां युवाओं को अच्छे पोस्ट के साथ साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी दी जा रही है।
Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर को इतनी मिलेगी सैलरी
कंपनी का नाम | सैलरी पैकेज |
इंफोसिस | 16.15 लाख |
IBM | 10.14 लाख |
अमेजन | 10 लाख |
गूगल | 9.20 लाख |
ICICI बैंक | 7 लाख |
एसेंचर | 6.35 लाख |
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज TCS | 4.6 लाख |
जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे
डिजिटल मार्केटर कैसे बनें
डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आप सफलता डॉट कॉम से आप डिजिटल मार्केटिंग के एडवांस और मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम कर सकते हैं, यहां से कोर्स करने पर आपको 100 प्रतिशत जॉब की गारंटी दी जाती है। यहां आपको मास्टर कोर्स में चालीस से अधिक मॉड्यूल्स, ईमेल मार्केटिंग, SEO, कंटेंट राइटिंग और मार्केटिंग, गूगल, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, एंटरप्रेन्योरशिप स्किल समेत और अन्य स्किल के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स समाप्त होने के बाद से अभ्यार्थी को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाती है।डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
इंटरनेट और मोबाइल, लैपटॉप और टैब के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सर्विस के ऑनलाइन प्रचार प्रसार को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की एवरेज सैलरी क्या होती है?
पद | सैलरी पैकेज |
इंफोसिस | 16.15 लाख |
आईबीएम | 10.14 लाख |
अमेजन | 10 लाख |
गूगल | 9.20 लाख |
टीसीएस | 4.6 लाख |
डिजिटल मार्केटिंग में पे पर क्लिक किसे कहते हैं ?
डिजिटल मार्केटिंग में PPC का अर्थ है, आपके साइट पर होने वाले प्रत्येक क्लिक के हिसाब से आपको एक निश्चित पैसे खर्च करना है, और अपने बिजनेस और कंपनी को बढ़ाना।
डिजिटल मार्केटिंग में जॉब पोस्ट कौन कौन से हैं?
- डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट
- सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट
- ईमेल मार्केटिंग
- इनबाउंड मार्केटिंग
- वेब एनालिटिक्स
भारत में डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रमुख क्षेत्र
- फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स
- IT और ITS
- मीडिया
- PR एंड एडवरटाइजिंग
- रिटेल