UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 22 Nov 2024 05:01 PM IST

Highlights

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद कई अभ्यर्थी नाखुश नजर आ रहे हैं। उम्मीदवार परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए अंक जारी करने की मांग कर रहे हैं। घटनाक्रम पर बोर्ड की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
 

UPPBPB UP Police Result: 21 नवंबर को घोषित उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस परिणाम 2024 ने चिंता की लहर पैदा कर दी है क्योंकि कई उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड के स्थान पर केवल 'शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया' दिखाया गया है। राज्य के कांस्टेबल उम्मीदवार परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए अंक जारी करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार अंक जारी करने की मांग उठते देख भर्ती बोर्ड ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Source: एक्स पर अभ्यर्थी द्वारा साझा किया गया स्क्रीनशॉट



अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनके परिणाम में केवल यह लिखा हुआ है कि "क्षमा करें, आपको डीवी/पीएसटी के लिए चयनित नहीं किया गया है" और तर्क दिया कि भले ही वे भर्ती परीक्षा पास करने में असफल रहे हों, लेकिन उन्हें यह जानने का हक है कि उन्होंने कितने अंक प्राप्त किए हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

अंक जानने का हक है: अभ्यर्थी

राज्य के कांस्टेबल उम्मीदवार परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए अंक जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनके परिणाम में केवल यह लिखा हुआ है कि "क्षमा करें, आपको डीवी/पीएसटी के लिए चयनित नहीं किया गया है" और तर्क दिया कि भले ही वे भर्ती परीक्षा पास करने में असफल रहे हों, लेकिन उन्हें यह जानने का हक है कि उन्होंने कितने अंक प्राप्त किए हैं।

पास वालों को कितने अंक मिले?

एक अभ्यर्थी ने अपने रिजल्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट में कहा, "यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट आज घोषित हुआ है और जो फेल हुए हैं उनका रिजल्ट कुछ इस तरह दिख रहा है। इसमें यह नहीं दिख रहा है कि अभ्यर्थी को कितने नंबर मिले हैं। आखिर हमें भी तो पता होना चाहिए कि जो पास हुए हैं उन्हें कितने नंबर मिले हैं या जो चूक गए हैं उन्हें कितने नंबर मिले हैं, है न?" 

एक एक्स यूजर ने पूछा, "सरकार दावा करती है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है, लेकिन जब अभ्यर्थियों के अंक ही नहीं दिखाए जा रहे हैं, तो इसे पारदर्शी कैसे माना जा सकता है? अनुरोध है कि यूपी पुलिस रिजल्ट में अभ्यर्थियों के अंक दिखाए जाने चाहिए, तो अंक दिखाने में क्या दिक्कत है?

एक अन्य अभ्यर्थी ने एक्स पर लिखा, "अभी यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 रिजल्ट की लिस्ट ही आई है। निवेदन है कि सभी छात्रों के रॉ मार्क्स और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स बताए जाएं, ताकि पता चल सके कि कितने मार्क्स बढ़े या घटे हैं।"

"पारदर्शी प्रक्रिया है तो अंक दिखाने में क्या दिक्कत"

एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा, "जब छात्र को अपने अंतिम अंक ही नहीं पता तो भर्ती को पारदर्शी कैसे माना जा सकता है? जब पारदर्शी प्रक्रिया है तो अंक दिखाने में क्या दिक्कत है? सर, कृपया छात्रों का भ्रम दूर करने का प्रयास करें।"

परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर उठाया सवाल 

एक अभ्यर्थी ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठाए। अभ्यर्थी ने लिखा, "महोदय क्या समझा जाय  भर्ती बोर्ड चुप्पी क्यों साधे हुए है मेरे जैसे हजारों छात्र है जो नंबर होने के बावजूद बाहर हो गए ऐसा क्यों पारदर्शिता ही लानी थी तो स्कोर कार्ड भी रिजल्ट के साथ देते नही दिया इसका क्या मतलब है, ये रहे मेरे अंक।"

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लिखित परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम की घोषणा की है। रिजर्व सिविल पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25 और 30 और 31 अगस्त 2024 को कुल 10 पालियों में आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस परिणाम पीडीएफ के साथ, यूपीपीबीपी ने यूपी पुलिस परिणाम कट ऑफ 2024 भी जारी किया है।

UP Police Constable Cutoff: वर्गवार कटऑफ अंक यहां देखें

  • जनरल वर्ग (General) -    214.04644
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) -    187.31758
  • ओबीसी वर्ग (OBC) -    198.99599
  • अनुसूचित जाति (SC) -    178.04955
  • अनुसूचित जनजाति (ST) -    146.73835
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित -    75.96059
  • भूतपूर्व सैनिक कोटा -    100.44128

भर्ती बोर्ड ने क्या कहा?

भर्ती बोर्ड ने कहा, "आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी/पीएसटी के लिए आहूत किये गये अभ्यर्थियो की जो सूची जारी की गयी है, वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है। यह अंतिम परिणाम नहीं है। उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी प्रचलित है।"
 

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023

आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी /पीएसटी के लिए आहूत किये गये अभ्यर्थियो की जो सूची जारी की गयी है, वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है।
यह अंतिम परिणाम नहीं है। उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी प्रचलित है। अभ्यर्थियों के अंक…

— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 22, 2024

बोर्ड ने आगे कहा, "अभ्यर्थियों के अंक सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति के उपरांत प्रकाशित किए जायेंगे।  UPSC सहित सभी परीक्षाओं में भी यही प्रक्रिया अपनायी जाती है। दिनांक 21 नवम्बर 2024 की विज्ञप्ति के अनुच्छेद  (8) आठ में भी यह स्पष्ट किया गया है कि “अभ्यर्थियों के अंक भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत” भर्ती बोर्ड द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे।"
 

Related Article

MP Metro Rail Recruitment 2025: Registration window for various posts open now; Salary Up to 1.45 Lakh, Read here

Read More

RRB Technician Grade 3: तकनीशियन ग्रेड-3 की उत्तर कुंजी छह जनवरी को होगी जारी, पढ़ें नोटिस

Read More

SSC Constable GD Exam 2025 dates out at ssc.gov.in, Exam from 4 February, Check more details here

Read More

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 मार्च से होगा एग्जाम; जानें पंजीकरण की अंतिम तिथि

Read More

CUET PG 2025 Registration window open now, Check the exam pattern and more details here

Read More

AMU Entrance Exam 2025 Schedule released, Check the exam dates and steps to download schedule here

Read More

Gujarat NMMS 2025: गुजरात नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

Read More

AMU Admission Test 2025: बी.टेक, बीए, बी.एससी और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी, आज से आवेदन शुरू

Read More

RRC SCR 2024 Apprentice Application process underway for 4000+ posts, Read more details here

Read More