Source: Amar Ujala
ले सकते हैं।
अन्य सरकारी नौकरी के लिए यहाँ से बिलकुल फ्री तैयारी करें
ये योग्यताएं हैं जरूरी :
●अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
●आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक दसवीं पास कोई भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
UPSSSC PET 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं :
●आधिकारिक अधिसूचना : 24 मई 2021
●आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 25 मई 2021
●आवेदन करने की अंतिम तारीख : 21 जून 2021
●आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख : 28 जून 2021
●एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख : To Be Announced
●UPSSSC PET परीक्षा की तारीख : To Be Announced
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
UPSSSC PET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :
●इच्छुक अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं , उन्हें सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
●इसके बाद अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें
●Apply पर क्लिक करें।
●इसके बाद वेबसाइट पर विभिन्न निर्देशों वाला एक पेज दिखाई देगा। निर्देशों को पढ़ने के बाद अभ्यर्थियों को "I Agree" पर क्लिक करना होगा।
●इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा और उसमें आवश्यक जानकारियों को भरना होगा।
●इसके बाद अपना स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क जमा करें।
UPSSSC PET 2021 के लिए आवेदन शुल्क:
विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है -
●जनरल/ओबीसी - 185 रुपये
●एससी/एसटी - 95 रुपये
●पीडब्ल्यूडी - 25 रुपये
सफलता के साथ करें परीक्षा की पक्की तैयारी :
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सफलता लेकर आया है एक खास कोर्स। जहाँ पर आपको मिलता है एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 220 घंटे से भी ज्यादा की लाईव इंटरैक्टिव क्लासेस और 220 से भी अधिक डाऊनलोड करने योग्य पीडीएफ स्टडी नोट्स। इस कोर्स में आपको सभी लाइव कक्षाओं के लिए रिकॉर्ड किया गया बैकअप , मुफ़्त साप्ताहिक मॉक टेस्ट सीरीज़ , हरेक विषय के एक्सपर्ट्स के साथ अनलिमिटेड डाउट सॉल्विंग क्लासेस , करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल (सुबह 7:30 से 8:15 AM और 9:00 PM से 10:00 PM) और एक्सपर्ट काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। इन सुविधाओं की मदद से आप इस परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी इस लिंक पर क्लिक करें https://www.safalta.com/upsssc-pet-complete-batch-2021 और तुरंत इस स्पेशल कोर्स को ज्वॉइन करें।
यूपीएसएसएससी (पीईटी) - बैच 2021
- 220+ घंटे लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस
- सभी लाइव कक्षाओं का रिकॉर्ड किया गया बैकअप
- 220+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
- मुफ़्त साप्ताहिक मॉक टेस्ट सीरीज़
अपनी मज़बूत तैयारी के लिए हमारे फ्री ई-बुक्स को डाउनलोड करें