Source: Amar Ujala
Download Free PDF of Syllabus, Click Here
एग्जाम सेंटर में कर सकेंगे बदलाव :
परीक्षा की तिथि बढ़ाने के साथ UPSC ने आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में बदलाव करने की अनुमति भी दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है वो भी 29 जून तक अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं। कुल 75 परीक्षा केंद्र हैं जहां NDA/NA (II) 2021 परीक्षा आयोजित की जाएंगी और अभ्यर्थियों को इन्हीं में से अपना एग्जाम सेंटर चुनना होगा।Click to See the New Notice here
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा 2021 सेना, नौसेना और वायु सेना में अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए UPSC द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित कि जाती है। इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है : लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू। हर साल NDA की लिखित परीक्षा में तकरीबन 4 लाख अभ्यर्थी बैठते हैं , जिनमे से 6000 को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
अपनी मज़बूत तैयारी के लिए हमारे फ्री ई-बुक्स को डाउनलोड करें
आवेदन करने के लिए ये योग्यताएं हैं जरूरी :
राष्ट्रीयता:
●आवेदक एक भारतीय नागरिक अथवा एक भूटानी नागरिक, एक नेपाली नागरिक, या एक तिब्बती शरणार्थी (जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया था) होना चाहिए।●जो लोग भारत में बसने के उद्देश्य से बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका, तंजानिया, जाम्बिया, युगांडा, मलावी, वियतनाम या इथियोपिया से भारत आए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
●अन्य देशों के नागरिक : आवेदन करने के लिए विदेशी नागरिकों (गोरखाओं को छोड़कर) को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पात्रता प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
आयु, लिंग और वैवाहिक स्थिति :
●आयु : कैंडिडेट्स की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2006 के बीच जिनका जन्म हुआ है वही आवेदन कर सकते हैं।●लिंग : केवल पुरुष अभ्यर्थी ही NDA के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
●वैवाहिक स्थिति : आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का अविवाहित होना जरूरी है। कैंडिडेट्स को तब तक शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि वे अपना प्रशिक्षण पूरा नहीं कर लेते हैं।
शैक्षणिक योग्यता:
●NDA के आर्मी विंग के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।●वायु सेना और नौसेना विंग (कैडेट प्रवेश योजना) के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ्स विषयो के साथ बारहवीं करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
●जो छात्र इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं या रिजल्ट का इन्तेजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
फिजिकल फिटनेस:
●अनुशासनात्मक कारणों से सशस्त्र बलों की किसी भी प्रशिक्षण अकादमियों को छोड़ने या निकाल दिए जाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।●NDA में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आवश्यकताओं के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
NDA 2021 परीक्षा पैटर्न :
पेपर - 1 (मैथ्स) :
इस पेपर के माध्यम से छात्रों के अंकों और गणनाओं की कौशल का परीक्षण किया जाता है। इस पेपर से संबंधित सारी जानकारी नीचे दे गई है।कुल अंक - 300
कुल प्रश्नों की संख्या - 120
सही उत्तर के लिए अंक - 2.5
गलत उत्तर के लिए अंक की कटौती - 0.85
परीक्षा की अवधि - 2.5 घंटे
पेपर -2 (जनरल एबिलिटी) :
इस पेपर में अंग्रेजी भाषा और सामान्य ज्ञान शामिल हैं। इस पेपर से संबंधित सारी जानकारी नीचे दी गई है।कुल अंक - 600
कुल प्रश्नों की संख्या - 150
अंग्रेजी विषय के प्रश्नों की संख्या - 50
सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्नों की संख्या - 100
अंग्रेजी के लिए अधिकतम अंक - 200
सामान्य ज्ञान के लिए अधिकतम अंक - 400
सही उत्तर के लिए दोनों वर्गों में अंक - 4
गलत उत्तर के लिए दोनों वर्गों में अंकों की कटौती - 1.33
परीक्षा की अवधि -2.5 घंटे
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
सिलेबस : NDA के दोनों पेपर का सिलेबस इस प्रकार है।
मैथ्स :
इस परीक्षा में मैथ्स के निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्नों के आने की संभावना है।
बीजगणित मैट्रिक्स और डिटर्मिनेंट
त्रिकोणमिति - दो और तीन डायमेंशन से संबंधित विश्लेषणात्मक ज्यामिति
डिफरैंटल कैलकुलस ,इंटीग्रल कैलकुल्स और डिफरेंशियल समीकरण
वेक्टर बीजगणित सांख्यिकी और संभावना
जनरल एबिलिटी टेस्ट :
इस पेपर में अभ्यर्थियों के सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है। इस पेपर को अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान दो भागों में विभाजित किया गया है। परीक्षा का कुल अंक 600 एवं अवधि 2.5 घंटा होता है।
भाग ए- अंग्रेजी
अंग्रेजी विषय द्वारा अभ्यर्थी के अंग्रेजी ग्रामर एवं शब्दावली के ज्ञान की जांच की जाती है।
इसमें अभ्यर्थी को वाक्य बनाने एवं शब्दों के सही उपयोग की योग्यता का परीक्षण किया जाता है।
इसके साथ ही विविध विषय जैसे, व्याकरण, शब्दावली, कंप्रिहेंशन, मानसिक योग्यता और ज्ञान की जांच भी की जाती है।
भाग बी- समान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र केवल सामान्य ज्ञान एवं नवीनतम घटनाओं तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि इसमें फिजिक्स , केमेस्ट्री , सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल जैसे विषयों से भी प्रश्न आते हैं। इस सेक्शन के सिलेबस की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है।
फिजिक्स -
स्टेट्स ऑफ़ मैटर एंड इट्स साउंड , प्रकाश और ध्वनि से संबंधित जानकारी ,मोशन एंड लॉज़ ऑफ़ मोशन , मैग्नेट एवं इससे संबंधित जानकारी ,कार्य -उर्जा और बिजली , करंट और इलेक्ट्रिसिटी , मोड ऑफ़ ट्रांसफर ऑफ़ हिट्स एंड इफेक्ट्स , सिम्पल पेंडुलम, पुलिली, सिफ़ोन, लीवर्स, बलून, पंप्स, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मस फ्लास्क, ग्रामोफोन, टेलीग्राफ, टेलीफोन, पेरिस्कोप, टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, मेरिनर कम्पास के कार्य के सामान्य सिद्धांत, कंडक्टर्स, सेफ्टी फ़्यूज़
केमिस्ट्री -
भौतिक और रासायनिक परिवर्तन - ऑक्सीजन, हाइड्रोजन आदि के गुणों के साथ ऑक्सीकरण और न्यूनीकरण
वायु और जल (गुण) - कार्बन और उसके रूप
रासायनिक समीकरण एवं रासायनिक संयोजन के नियम - एटम और इसकी संरचना (विवरण)
तत्व, यौगिकों और मिश्रण - उर्वरक
एसिड, बेस एवं साल्ट - विभिन्न रसायनों की तैयारी के लिए सामग्रियों का उपयोग
सामान्य विज्ञान -
बेसिक यूनिट आफ लाइफ , पौधों और पशुओं में प्रजनन
लिविंग एवं नॉन लिविंग थिंग्स , मानव शरीर और जीवन से संबंधित प्रक्रियाएं ,महामारी -कारण और रोकथाम , खाद्य और संतुलित आहार ,सौर प्रणाली ,प्रमुख वैज्ञानिकों की उपलब्धि
इतिहास -
भारतीय इतिहास: संस्कृति और सभ्यता , संविधान और भारत का प्रशासन ,भारत में राष्ट्रवाद , विभिन्न स्तरों पर भारत सरकार ,पंचवर्षीय योजनाएं , भारत पुनर्जागरण और खोज ,फ्रेंच -रूसी और औद्योगिक क्रांति , संयुक्त राष्ट्र और एक दुनिया का संकल्पना ,भारत में लोकतंत्र , महात्मा गांधी से संबंधित शिक्षण
भूगोल -
पृथ्वी और इसकी उत्पत्ति (अक्षांश और रेगिस्तान) , ज्वार और महासागर धाराएं , ,चट्टान और इसका वर्गीकरण, वायुमंडल और वायुमंडलीय दबाव , भारत की जलवायु , क्षेत्रीय भूगोल के प्रकार , भारतीय कृषि और उद्योग , परिवहन और व्यापारिक मार्ग , भारत के आयात और निर्यात
करेंट अफेयर्स -
इस विषय में अच्छा परिणाम पाने के लिए आपको नवीनतम समाचार पत्रों और पत्रिकाओं का नियमित अध्ययन करना चाहिए ताकि देश भर की मौजूदा घटनाओं और दुनिया में चल रही बातों के बारे में आपको सभी जानकारी मिल सके। इस विषय की तैयारी के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की पढ़ाई करनी चाहिए।
भारत में महत्वपूर्ण तथा हालिया घटनाएं वर्तमान और महत्वपूर्ण विश्व की घटनाएं
महत्वपूर्ण भारतीय या गैर-भारतीय हस्तियां - सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल से संबंधित -
सफलता के साथ करें बेहतर तैयारी :
अगर आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर भारतीय सेना में अफसर बनने का है तो आपको सफलता द्वारा चलाये जा रहे NDA/NA स्पेशल कोर्स को जरूर ज्वॉइन करना चाहिए। इस कोर्स में आपको 450 से भी ज्यादा घंटे की स्टडी क्लासेज और 200 से ज्यादा डाऊनलोड करने योग्य पीडीएफ नोट्स के साथ अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। तो देर किस बात की आज ही ज्वॉइन करें इस स्पेशल कोर्स को औऱ अपनी तैयारी को दे एक नया उड़ान।Read More:
UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी
UP SI Recruitment 2021 : इन पदों पर चयन के बाद मिलती है शानदार सैलरी , इन-हैंड सैलरी तथा विभिन्न तरह के भत्तों के बारे में जाने यहाँ
Also Read:
यूपीएसएसएससी पीईटी हिंदी- फ्री कोर्स
- UPSSSC PET के हिंदी अनुभाग को कवर करने वाली निःशुल्क कक्षाएं
- परीक्षा
- सभी YouTube क्लासेस एक ही स्थान पर
- सभी वर्गों के लिए आसान पहुँच
- जीवन भर के लिए पाठ्यक्रम सदस्यता
- अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री