Source: amarujala
NDA Exam साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ही उम्मीदवार सफल होते हैं। UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में हर साल औसतन 400 अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाता है, जबकि इसके लिए आवदेनों की संख्या 4 से 5 लाख होती है। UPSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन हर 6 महीने के अंतराल में किया जाता है। साल 2021 की बात करें तो पहले चक्र की परीक्षा आयोजित हो चुकी है। उम्मीदवार, अब दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे Join Our NDA & NA (2): SHAKTI BATCH 2021 की सहायता ले सकते हैं।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
दो उम्मीदवारों के समान अंक पाने पर कौन-सा उम्मीदवार होगा सेलेक्ट
दो नियमों के आधार पर समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
1. आयु के आधार पर- एनडीए एग्जाम में दो उम्मीदवारों के समान अंक आने पर, फाइनल लिस्ट में उन उम्मीदवारों को शामिल किया जाता है, जिनकी आयु अधिक हो।
2. आवेदन के आधार पर - यदि दोनों उम्मीदवारों के अंकों के साथ-साथ उनकी आयु भी समान हो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार को चुना जाता है, जिसने पहले आवेदन किया होता है।
हालांकि इस संबंध में आयोग के अधिकारियों द्वारा ही अंतिम निर्णय लिया जाता है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
NDA परीक्षा पैटर्न:
NDA & NA की लिखित परीक्षा को दो भागों में कराया जाता है।
मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट:
मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट कुल 900 अंकों का होता है। जिसमें अभ्यर्थियों से मैथ्स के 300 अंकों के तहत 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए उन्हें ढाई घंटे का समय दिया जाता है।
वहीं जनरल एबिलिटी सेक्शन में अभ्यर्थियों को 600 अंकों के 150 प्रश्न दिये जाते हैं, जो उन्हें ढाई घंटे में हल करने होते हैं।
लिखित एग्जाम में सफल पाने वाले उम्मीदवारों को ही SSB इंटरव्यू में भाग लेने का मौका दिया जाता है।
NDA & NA की तैयारी कैसे करें:
NDA & NA (II) 2021 परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप- Download Now से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
सार
NDA Exam हर साल में दो बार किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं। NDA & NA (II) 2021 की लिखित परीक्षा, UPSC द्वारा 14 नंवबर को आयोजित होनी है।