UP Police SI Syllabus in Hindi 2022, यूपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में देखे यहां विस्तार से

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 18 Nov 2022 10:42 AM IST

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में - उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में होने वाली भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाती है। उत्तर प्रदेश में आखरी बार पुलिस सब इंस्पेक्टर के 9,534 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन 2021 में करवाया गया था। यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की काफी बड़ी भर्ती थी क्योंकि 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया था। यूपी पुलिस विभाग समय-समय पर उत्तर प्रदेश में खाली पड़े सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित करवाता है और जल्द ही उत्तर प्रदेश में नई सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन करवाया जाना है। उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती में छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसका आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया जाता है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो आपको यूपी सब इंस्पेक्टर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जरूर जाना चाहिए क्योंकि बिना एग्जाम सिलेबस और पैटर्न को जाने आप यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी नहीं कर सकते हैं। तो चलिए जानते है उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर सिलेबस के बारें में। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री ई-बुक को डाउनलोड कर सकते हैं Download Now.
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content   

  1. यूपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में
  2. यूपी एसआई परीक्षा एग्जाम पैटर्न

यूपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में (UP Police SI Syllabus in Hindi)

यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के द्वारा आयोग नोटिफिकेशन जारी करता है और हर बार नोटिफिकेशन के साथ-साथ आयोग परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी करता है। इस साल होने वाली सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आयोग सिलेबस भी जारी करेगा लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ष 2021 के सब इंस्पेक्टर परीक्षा के अनुसार ही इस बार भी सिलेबस रहेगा।

 

विषयों

पाठ्यक्रम

सामान्य हिंदी

  • अनसीन पैसेज से प्रश्न और उत्तर

  • अनसीन पैसेज का शीर्षक

  • पत्र लिखना

  • शब्द ज्ञान

  • शब्दों का प्रयोग

  • विलोम

  • पर्याय

  • एक शब्द प्रतिस्थापन

  • वाक्य सुधार

  • मुहावरे वाक्यांश

बुनियादी कानून और सामान्य ज्ञान

  • मानव अधिकार

  • यातायात नियम

  • राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे

  • अपराध की सजा का सिद्धांत

  • आत्मरक्षा का अधिकार

  • कानून के बारे में सामान्य ज्ञान

  • भारतीय संविधान के बारे में सामान्य ज्ञान

  • संविधान का उद्देश्य

  • मौलिक अधिकार

  • निर्देशक सिद्धांत

  • संवैधानिक संशोधन के नियम और विनियम

  • अखिल भारतीय सेवा

  • महिला बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून की जानकारी

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पर्यावरण का आरक्षण

  • वन्य जीवन की बातचीत

संख्यात्मक और मानसिक क्षमता

  • संख्या प्रणाली

  • सरलीकरण

  • दशमलव अंश

  • एचसीएफ, एलसीएम

  • अनुपात और अनुपात

  • प्रतिशत

  • लाभ हानि

  • छूट

  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

  • साझेदारी

  • कार्य समय

  • दूरी

  • टेबल और ग्राफ का उपयोग

  • क्षेत्रमिति

सोचने की क्षमता

  • तार्किक आरेख

  • प्रतीक-संबंध व्याख्या

  • कोडिफ़ीकेशन

  • धारणा परीक्षण

  • शब्द निर्माण परीक्षण

  • अक्षर और संख्या श्रृंखला

  • शब्द और वर्णमाला सादृश्य

  • सामान्य ज्ञान परीक्षण

  • पत्र और संख्या कोडिंग

  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट

  • डेटा की तार्किक व्याख्या

  • तर्क की प्रबलता

  • निहित अर्थों का निर्धारण

 
दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल

यूपी एसआई एग्जाम पैटर्न

  • यूपी में होने वाली सब इंस्पेक्टर परीक्षा में कॉल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। 
  • यूपी सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए विषय- सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी।
  • सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी विषयों से 40-40 प्रश्न पूछे जाते है।
  • सब इंस्पेक्टर परीक्षा में इन सभी 120 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • सब इंस्पेक्टर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी इसलिए छात्रों को प्रश्नों के उत्तर बहुत सोच समझकर देने होंगे।
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 2022 में यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती को आयोजित करवाएगा, इस भर्ती के लिए फिलहाल अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है.

सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

यूपी सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर 120 प्रश्न चार विषयों से पूछे जाएंगे.

क्या सब इंस्पेक्टर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

यूपी में होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू की जाती है.

कितने घंटे की होती है सब इंस्पेक्टर परीक्षा?

यूपी सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2 घंटे की होती है.

Related Article

India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में ड्राइवर के पद पर नौकरी का मौका, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

Read More

HC Dismisses petitions challenging amendments to Gujarat Education Act; Read Details Here

Read More

RRB Group D Recruitment 2025: Registration begins for 32,000+ vacancies; Check the eligibility criteria and more details here

Read More

RRB Group D: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती के आवेदन शुरू, 32 हजार से अधिक पदों पर होगा चयन, जानें डिटेल्स

Read More

CBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 266 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पात्रता मापदंड

Read More

BSEH Exams 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट हुई जारी, 17 फरवरी से चलेंगी परीक्षाएं

Read More

JEE Main 2025: पहले दिन की जेईई मेन परीक्षा समाप्त; 12 फरवरी को जारी होगा रिजल्ट, जानें कब आएगी उत्तर कुंजी

Read More

HC Asks Jamia Stand After PIL Seeks OBC Students Admissions In Coaching Academy; Read Details Here

Read More

SBI SCO Registration 2025: एसबीआई में एससीओ पद के लिए बंद होने वाली आवेदन विंडो, तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म

Read More