एसएससी जीडी भर्ती 2021: जानें, कब होगी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा, सफल होने पर कहां होगी नियुक्तियां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 14 Oct 2021 04:51 PM IST

Highlights

सार
कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल पद के लिए हो रही इस भर्ती  के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।
 

कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल पद के लिए हो रही इस भर्ती  के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में चुने जाने वाले उम्मीदवार भारतीय अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल पदों पर नियुक्त किए जाते हैं।  एसएससी जीडी 2021 रिक्तियों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन भरा है।  इस लेख के जरिए आप जानेंगे कि उम्मीदवारों को कहां पर नियुक्तियां दी जाएंगी। यदि आप SSC GD परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश में हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे SSC GD Constable Target Batch 2021- JOIN NOW से जुड़ जाना चाहिए। 

Source: safalta.com


 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


कांस्टेबल के किन पदों पर होगी नियुक्तियां
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)
- सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)
 
GD भर्ती में EWS श्रेणी कितने प्रतिशत है आरक्षण SSC GD अपडेटेड पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम SSC GD इस बार आधे से भी पदों पर भर्ती 
SSC MTS Exam नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था SSC GD Exam difficult questions SSC GD कैसे होगा आंसर शीट का मूल्यांकन


कितने पदों पर होगी पुरुषों की भर्ती
फोर्स एसएससी जीडी पुरुष कांस्टेबल रिक्तियां कुल
एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस यूआर
बीएसएफ 1026 603 1453 641 2690 6413
सीआईएसएफ 1133 786 1714 760 3217 7610
सीआरपीएफ -- -- -- -- -- --
एसएसबी 604 314 892 380 1354 3806
आईटीबीपी 177 131 250 95 563 1216
एआर 391 508 615 317 1354 3185
एनआईए -- -- -- -- -- --
एसएसएफ 28 14 49 19 84 194
कुल 3359 2356 4973 2212 9524 22424
 
कितने पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती
फोर्स एसएससी जीडी महिला कांस्टेबल रिक्तियां कुल
एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस यूआर
बीएसएफ 176 110 255 113 478 1132
सीआईएसएफ 128 86 193 88 359 854
सीआरपीएफ -- -- -- -- -- --
एसएसबी -- -- -- -- -- --
आईटीबीपी 28 20 42 08 117 215
एआर 71 99 115 60 255 600
एनआईए -- -- -- -- -- --
एसएसएफ 07 03 11 04 21 46
कुल 410 318 616 273 1230 2847
 
क्या होगा वेतनमान?
वेतन स्तर-3 के तहत उम्मीदवार को 21700 से लेकर 69100 रुपये तक मिल सकते हैं।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

आवेदन से पूर्व जान लेने योग्य जानकारियां:
नौकरी का स्थान - संपूर्ण भारत में किसी भी जगह पर नियुक्ति हो सकती है।
आयु-सीमा - 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच।
शैक्षिक योग्यता - 10वीं पास
ऑफिशियल वेबसाइट - www.ssc.nic.in

एसएससी जीडी 2021 के लिए आवश्यक शारीरिक मानक
ऊंचाई
पुरुष: 170 सेमी
महिला: 157 सेमी
सीना
पुरुष के लिए: विस्तारित 80 सेमी
न्यूनतम विस्तार: 5 सेमी

कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
एसएससी GD भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More