SSC GD Constable Notification Out: एसएससी जीडी नोटिफिकेशन जारी, 24 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 21 Nov 2022 07:23 AM IST

SSC GD Constable Notification Out- कर्मचारी चयन आयोग में अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी यानी जीडी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 27 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था। केंद्रीय अर्धसैनिक बल जैसे (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभागों में भर्ती की जाएगी। जब अभ्यार्थी एसएससी जीडी भर्ती 2022 में शामिल होना चाहते हैं उनको आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा 27 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। एसएससी जीडी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक इस साल होने वाली भर्ती के तहत कुल 24369 पदों को भरा जाएगा जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एसएससी जीडी भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी जो आपको आवेदन करने से पहले जाननी चाहिए। एसएससी जीडी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करें SSC GD 60 Days Champion Batch 
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

एसएससी जीडी भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 27-10-2022 से 30-11-2022
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30-11-2022
ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि  30-11-2022
ऑनलाइन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि  01-12-2022
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 01-12-2022
 


 एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक

SSC GD Maths Free E-Book SSC GD History Free E-Book
SSC GD Reasoning Free E-Book SSC GD General Awareness Free E-Book Kit
SSC GD Economy Free E Book SSC GD E Book Set
 

एसएससी जीडी आवेदन कैसे करें?

  • एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • 'न्यू रजिस्ट्रेशन टैब खोजें? होमपेज पर रजिस्टर ’लिंक मिलेगा।
  • आपका व्यक्तिगत विवरण मांगने वाला पेज खुलेगा। 
  • ईमेल, आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।
  • एसएससी की साइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एसएससी जीडी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • नई टैग में एसएससी जीडी एप्लीकेशन फॉर्म खोलें।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • दर्ज की गई सभी सूचनाओं को दोबारा जांचें और सुनिश्चित करें कि सभी डिटेल सही से भरी हो।
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • अंत में आवेदन पत्र को जमा करके उसकी एक प्रति को डाउनलोड कर ले।
SSC GD Eligibility Criteria 2022  SSC GD Syllabus 2022 (हिंदी में)
 

एसएससी जीडी आवेदन शुल्क

एसएससी जीडी आवेदन करते समय छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा तभी छात्रों का आवेदन पत्र एक्सेप्ट किया जाएगा। एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करते समय सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा मिली छूट के अनुसार एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एसएससी जीडी पोस्ट क्या है?

एसएससी जीडी परीक्षा विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है: सीआईएसएफ में बीएसएफ कांस्टेबल जीडी में कांस्टेबल जीडी। एसएससी जीडी परीक्षा विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है: बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी, सीआईएसएफ में कांस्टेबल जीडी, आईटीबीपी में कांस्टेबल जीडी, एसएसबी में कांस्टेबल जीडी। 

एसएससी जीडी वेतन क्या है?

एक सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के लिए वार्षिक पैकेज लगभग INR 3,00,000/- - INR 6,00,000/- है।

एसएससी जीडी भर्ती के लिए हाइट क्या चाहिए क्या है?

170 cm पुरुष कैंडिडेट्स के लिए.

Related Article

AIBE 19 Answer Key 2024: एआईबीई 19 परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी, इस तरह से करें अंकों की गणना

Read More

DGEME Recruitment 2024: भारतीय सेना में आईटीआई-डिप्लोमा वालों के लिए भर्ती; जल्द से जल्द करें आवेदन

Read More

BSEB Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तिथि तक करें डाउनलोड

Read More

BOB SO Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा में विशेषज्ञ अधिकारी के 1267 पदों पर भर्ती, कल से करें पंजीकरण

Read More

ICAI CA Final Result 2024 for November session released; 13.44% pass, Check the pass percentage and more details here

Read More

When Manmohan Singh had requested JNU VC to be lenient with protesting students, Read here

Read More

CA November 2024 Result: सीए फाइनल के नतीजे जारी, दो अभ्यर्थियों ने एआईआर-1 किया हासिल; 13.44% छात्र हुए पास

Read More

BPSC TRE 3.0 Result 2024: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें चयन सूची

Read More

RPSC School Teacher Bharti: स्कूल शिक्षक के 2129 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, स्नातक हैं तो करें आवेदन

Read More