PSPCL भर्ती 2021: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लाइनमैन के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए मांगे आवेदन, जानें पात्रता मानदंड

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 27 Nov 2021 07:36 PM IST

 पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई पूरा करने वाले उम्मीदवारों में से लाइनमैन के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार उल्लिखित पदों के लिए पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now

Source: social media

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


पंजाब निवासी / अधिवास उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। अन्य राज्य के उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा यदि पंजाब निवासी / अधिवास उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 600 पदों को भरने के लिए है। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष ( संशोधित शिक्षुता अधिनियम 1961 और शिक्षुता नियम 1992 के अनुसार) रहेगी।
 
पीएसपीसीएल अपरेंटिसशिप भर्ती 2021 – अवलोकन
 
PSPCL ने वायरमैन / इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए लाइनमैन के लिए 600 रिक्तियां जारी की हैं। ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2021 से शुरू हो गए हैं। मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को एक साल का अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार पीएसपीसीएल अपरेंटिसशिप भर्ती 2021 के बारे में विवरण के लिए नीचे दी गई तालिका का उल्लेख कर सकते हैं:
 
संगठन का नाम पीएसपीसीएल
 
पोस्ट का नाम  लाइनमैन
रिक्तियां 600
आवेदन शुरू होने की तारीख 24 नवंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
श्रेणी पंजाब सरकार नौकरियां
चयन प्रक्रिया दस्तावेज़ सत्यापन
स्थान पंजाब
आधिकारिक वेबसाइट @pspcl.in
 
पीएसपीसीएल अपरेंटिस रिक्तियां-
 
PSPCL ने अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 के तहत लाइनमैन के अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 600 रिक्तियां जारी की हैं। रिक्ति वितरण तालिका इस प्रकार है:
  • जनरल- 366
  • एससी- 150
  • ईसा पूर्व- 60
  • पीडब्ल्यूडी (केवल बधिर)- 24
 
पीएसपीसीएल भर्ती 2021: पात्रता मानदंड
 
शैक्षिक योग्यता-
 
उम्मीदवारों को वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। प्रमाण पत्र एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा विधिवत जारी किया जाना चाहिए।
 
आयु सीमा-
 
उम्मीदवारों की आयु सीमा संशोधित शिक्षुता अधिनियम, 1961 और शिक्षुता नियम 1992 के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
 
प्रशिक्षण अवधि-
 
एक वर्ष

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
पीएसपीसीएल भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया
 
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। अधिसूचना में कहा गया है, "मेरिट वायरमैन के रूप में या आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्राप्त अंकों के अनुसार की जाएगी। प्राप्त किए गए 2 दशमलव प्रतिशत अंकों को मेरिट तैयार करने के लिए निकटतम अंक में पूर्णांकित किया जाएगा। उच्च योग्यता के लिए कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा।"
 
 आवेदन कैसे करें-
 
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार को अपना आधार नंबर और नाम, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरने होंगे।
  • सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर परएक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और फिर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सभी विवरण ध्यान से भरें।
  • दिए गए साइज के अनुसार अपना स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
सभी विवरण फिर से जांचें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने के लिए फिर से सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
ओटीपी दर्ज करें और फिर वेरीफाई पर क्लिक करें।
उम्मीदवार को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेना होगा।
 
गोवा बिजली विभाग भर्ती 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 CRPF Recruitment 2021

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CBSE Date Sheet 2025: Class 10, 12 timetable at cbse.gov.in awaited, Check the latest update here

Read More

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, पिछले साल इस दिन हुई घोषित

Read More

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए घोषित हुईं परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More