UPSSSC PET 2021: यूपी में सरकारी नौकरी के लिए क्यों जरूरी है PET परीक्षा, जानिये सारी बातें यहाँ

Safalta Expert Published by: Himani Mehra Updated Wed, 09 Jun 2021 03:59 PM IST

Highlights

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अब प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) परीक्षा की शुरुआत कर दी है। जानिये क्यों जरूरी है PET परीक्षा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अब प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) परीक्षा की शुरुआत कर दी है। यह एग्जाम UPSSSC समूह-"ख"/"ग" की कई भर्तियों में आवेदन करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर जरूरी कर दिया गया है, जिसके बाद इन भर्तियों की चयन प्रक्रिया में आसानी, अभ्यर्थियों को हर बार फॉर्म भरने से छुटकारा, पारदर्शिता, जैसे बड़े बदलाव होंगे, जिसका सीधा लाभ इन भर्तियों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा। ऐसे में UPSSSC भर्तियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बिना कोई देर किए UPSSSC PET 2021 एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहिए।

Source: Safalta.com

सफलता का ये लेख उन अभ्यर्थियों के लिए ख़ास होने वाला है जो UPSSSC भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं और PET में अच्छे-से-अच्छा स्कोर पाने के लिए पूरे फोकस के साथ तैयारी शुरू करना चाहते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से 

UPSSSC PET योग्यता :

  • योग्यता- न्यूनतम 10वीं पास
  • आयु- 18-40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)

UPSSSC PET महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • आवेदन प्रारंभ- 25 मई 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जून 2021
  • आवेदन-पत्र में भूल-सुधार की अंतिम तिथि- 28 जून 2021

आखिर है क्या PET की परीक्षा 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने PET यानी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है। इस परीक्षा की खास यह है कि अब तक यूपीएसएसएससी में असफल होने वाले उम्मीदवारों को किसी दूसरे एग्जाम में आवेदन करने के लिए पूरा बायोडाटा देने की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इस नई प्रक्रिया के तहत PET में रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐसा नहीं करना होगा। इसके अलावा इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र की वैधता तीन वर्षों तक मान्य रहेगी। इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी पाने के लिए इस लिंक  https://www.safalta.com/demo-registration के जरिए फ्री काउंसलिंग ले सकते हैं। 
 

जाने PET परीक्षा का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 

जाने PET परीक्षा का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 
  • UPPSC PET परीक्षा ऑफ़लाइन होगी।
  • PET परीक्षा 100 अंकों  जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे 
  • प्रारंभिक परीक्षा का समय अवधि 02 घंटे होगा (120 मिनट)
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक काटे जायेंगे जो 0.25 (1/4) होंगे 

UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जिन विषयों की तैयारी करनी है उम्मीदवार उन्हें इस तरह से समझ सकते हैं। 
पाठ्यक्रम अंक
भारतीय इतिहास (Indian History)  सिन्धु घाटी की सम्भता वैदिक संस्कृति बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें) जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें) 
मौर्य वंश : सम्राट अशोक गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय हर्षवर्द्धन राजपूत काल सल्तनत काल मुगल साम्राज्य
 मराठा ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव
5
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन  (Indian National Movement)
 स्वाधीनता आन्दोलन के प्रारम्भिक वर्ष स्वदेशी तथा सविनय 
अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गाँधी तथा अन्य नेताओं की 
भूमिका क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्र राष्ट्रवाद का उदयविधायी संशोधन तथा ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935 भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिन्द फौज तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
5
भूगोल (Geography) भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल नदियां नथा 
नदियों की घाटी भूजल संसाधन पर्वत ,पहाडियां तथा हिमनद मरूस्थल और शुष्क क्षेत्र वन खनिज संसाधन
 (विशेषकर भारत में) भारत एवं विश्व का राजनैतिक भूगोल जलवायु तथा मौसम टाइम जोन जनसांख्यकीय परिवर्तन तथा प्रवास
5
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)  भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक) योजना आयोग तथा 
पंचवर्षीय योजनायें मिथित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र हरित क्राति दुग्ध 
विकास एवं ऑपरेशन फ्लड बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था वर्ष 2014 
के पश्चात के आर्थिक सुधार कृषि सुधार ढांचागत सुधार श्रम-सुधार आर्थिक सुधार जी0एम0टी0
5
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & | Public Administration)  भारतीय संविधान भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य संसदीय प्रणाली संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्या सम्बन्ध न्यायिक ढांचा-मर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय जिला प्रशासन . स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थायें 5
सामान्य विज्ञान (General Science) प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान प्रारम्भिक रसायन विज्ञा प्रारम्भिक जीव विज्ञान 5
प्रारम्भिक अंकगणित(Elementary Arithmetic) पूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव प्रतिशतता साधारण अंकगणितीय समीकरण वर्ग एवं वर्गमूल घातांक एवं घात औसत 5
सामान्य हिन्दी (General Hindi) संधि विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द वाक्यांशो के लिए एक शब्द लिंग समथुत भिन्नार्थक शब्द मुहावरे-लोकोक्तियाँ सामान्य अशुद्धियां लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य) 5
मामान्य अग्रेजी(General English) अंग्रेजी व्याकरण अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न 5
तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning) वृहत एवं लघु क्रम एवं रैंकिग संबंध समूह से भिन्न को अलग करना कैलेण्डर एवं घड़ी कारण और प्रभाव कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर) निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय 5
सामयिकी (Current Affairs)  भारतीय एवं वैश्विक 10
सामान्य जागरूकता (General Awareness) भारत के पड़ोसी देश देश, राजधानी एवं मुद्रा भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश भारतीय 
संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिपद राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय भारतीय पर्यटन स्थल भारत की कला एवं 
संस्कृति भारत एवं विश्व के खेल भारतीय अनुसंधान संगठन प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक पुरस्कार एवं बिजेता जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
10
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण – 02 गद्यांश प्रत्येक पर 5 प्रश्न 10
ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण – 02 ग्राफ प्रत्येक पर 5 प्रश्न 10
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण – 02 तालिकाएँ प्रत्येक पर 5 प्रश्न 10
 

आपके लिए क्यों जरूरी है UPSSSC PET

उत्तर प्रदेश में जल्द आने वाली भर्तियों जैसे, यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, राजस्व लेखपाल, चकबंदी लेखपाल, विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर आदि पद शामिल हैं, जिनके लिए PET अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा UPSSSC की समूह-"ख"/"ग" के सभी पदों की भर्तियों के लिए भी PET परीक्षा को पास करना जरूरी होगा। यदि आप इन पोस्ट्स पर अप्लाई करना चाहते हैं तो ये एग्जाम आपके लिए ज़रूरी है।

ऐसे करें तैयारी

UPSSSC PET की तैयारी के लिए सफलता एक खास कोर्स ला रहा है। 4 महीने का यह कोर्स अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसमें आपको लाइव इंटरेक्टिव क्लास के द्वारा पढ़ाया जाएगा और नोट्स भी दिए जाएंगे। आपकी अधिक-से-अधिक मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस टेस्ट्स के द्वारा प्रैक्टिस कराई जाएगी। सारे डाउट्स क्लीयर करने के लिए रेगुलर डाउट सेशन भी होंगे।
परीक्षा में महत्वपूर्ण सभी विषयों की एक्सपर्ट्स के द्वारा पूरी तैयारी कराई जाएगी। जिसमें प्रमुख हैं इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स, करेंट अफेयर्स, जीएस (साइंस, हिस्ट्री, पॉलिटी, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स आदि)।

क्यों खास है यह बैच:
  • 300 घंटे से ज्यादा की लाइव क्लासेस
  • 250 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स
  • लाइव क्लास में डाउट पूछने की सुविधा
  • रेगुलर टॉपिक टेस्ट्स व फ्री मॉक टेस्ट्स सीरीज
  • रिवीजन, प्रक्टिस व डाउट क्लियर करने पर विशेष ध्यान
  • राजधानी के अनुभवी टीचर्स द्वारा पढ़ाई
 
तो फिर देर किस बात की, आज ही जुड़ें सफलता के UPSSSC-PET बैच से और अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने की ओर बढ़ाएं एक कदम। इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए इस लिंक पर विजिट करें www.safalta.com/upsssc-pet-21  करें या गूगल प्ले स्टोर से अभी अपने फोन पर Safalta App डाउनलोड करें।

Read More:

Banking Exams 2021 : पहले अटेंप्ट में ही इन परीक्षाओं में करना चाहते हैं रिजल्ट फिक्स तो अपनाएं ये टिप्स

UPSSSC PET 2021 : इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More