IBPS Clerk Salary in Hindi 2022, आईबीपीएस क्लर्क सैलरी और एलाउंसेस के बारे में जानिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 02 Sep 2022 10:53 PM IST

IBPS Clerk Salary in Hindi - आईबीपीएस क्लर्क 2022 भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस द्वारा 3 और 4 सितंबर को पूरे देश भर में करवाया जाना है, जिसके लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह क्लर्क भर्ती आईबीपीएस द्वारा देश के बड़े 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क पदों को भरने के लिए करवाई जा रही है। सरकारी नौकरी करना हमारे देश के युवा छात्रों के लिए सपना होता है मगर जब बात आती है बैंकिंग सेक्टर की जॉब की तो अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके पीछे का एक मुख्य कारण बैंक कर्मचारी को मिलने वाली सैलरी भी मानी जाती है। अगर आप भी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि क्लर्क पद पर नियुक्त होने के बाद छात्र को कितनी सैलरी दी जाती है और साथ ही एक क्लर्क को किस प्रकार के लाभ यानी एलाउंसेस दिए जाते हैं इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मोटिवेशन मिलेगा। तो चलिए जानते हैं आईबीपीएस क्लर्क सैलरी के बारे में- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content 

  1. IBPS Clerk Salary in Hindi
  2. क्लर्क भत्ते और लाभ
  3. क्लर्क जॉब प्रोफाइल

IBPS Clerk Salary in Hindi (हिंदी में आईबीपीएस क्लर्क वेतन)

IBPS क्लर्क वेतन

आईबीपीएस क्लर्क के लिए चयन परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार की वेतन संरचना 11,765 रु से 31,540 रुपये  तक है। विस्तृत वेतन संरचना नीचे दी गई है।
 
आईबीपीएस क्लर्क वेतन भुगतान 
वेतनमान रु 13075
महंगाई भत्ता 7073
मकान किराया भत्ता 980
परिवहन भत्ता 425
व्यावसायिक भत्ता 800
विशेष व्यक्तिगत भत्ता 1561
सकल वेतन रु. 25,000- रु. 28,000
वेतन में कटौती रु 2000
वेतन 22,000 रुपये-25,000 रुपये

Click Here to Join- Download Now


 
IBPS RRB Recruitment 2022 IBPS Free E-books 
IBPS RRB Syllabus 2022 IBPS Clerk XII Recruitment 2022


क्लर्क भत्ते और लाभ

वेतन की एक अच्छी राशि के अलावा आईबीपीएस क्लर्क भी विभिन्न भत्तों और लाभों का आनंद लेते हैं जो इस प्रकार हैं:
  • महंगाई भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • चिकित्सा भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • व्यक्तिगत भत्ता
  • अन्य भत्ते
प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

क्लर्क जॉब प्रोफाइल

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्थान में आईबीपीएस क्लर्क जॉब प्रोफाइल देख सकते हैं:
  • एक आईबीपीएस क्लर्क को ग्राहकों द्वारा जमा किए गए विभिन्न दस्तावेजों और प्रमाणों को सत्यापित करना होता है
  • इनका काम है खाताधारकों की पासबुक को अपडेट करना
  • आईबीपीएस क्लर्क बैंक नकद, विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों, चाबियों आदि के लिए जिम्मेदार होते हैं।
  • वे ग्राहकों द्वारा निकासी की मंजूरी देते हैं
  • इनका काम बैंकों के विभिन्न दस्तावेजों, बैलेंस शीट और लेजर एंट्री का रखरखाव करना होता है
  • वे ग्राहकों के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें-

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से तैयारी करनी चाहिए। आईबीपीएस पीओ परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार   Safalta app डाउनलोड  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary 2021 Bihar Police SI Salary 2021

आईबीपीएस क्लर्क वेतन क्या है?

आईबीपीएस क्लर्क का वेतन साडे  Rs. 11,765 से Rs. 31540 के बीच होता है.

क्या आईबीपीएस क्लर्क की नौकरी स्थायी है?

आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट 6 महीने तक प्रोबेशन पीरियड में रहते हैं जिसके बाद एसेसमेंट टेस्ट और रिव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी को परमानेंट किया जाता है.

क्या क्लर्क पीओ बन सकता है?

कोई भी क्लर्क पीओ नहीं बन सकता है लेकिन उसे टीओ (प्रशिक्षु अधिकारी) में पदोन्नत किया जा सकता है जो पीओ के बराबर है।

आईबीपीएस क्लर्क का काम क्या है?

बैंक में क्लर्क का काम ग्राहकों की इंक्वायरी को सुलझाना, ग्राहकों का पैसा जमा करना और उनका पैसा देने का काम होता है?

Related Article

India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में ड्राइवर के पद पर नौकरी का मौका, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

Read More

HC Dismisses petitions challenging amendments to Gujarat Education Act; Read Details Here

Read More

RRB Group D Recruitment 2025: Registration begins for 32,000+ vacancies; Check the eligibility criteria and more details here

Read More

RRB Group D: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती के आवेदन शुरू, 32 हजार से अधिक पदों पर होगा चयन, जानें डिटेल्स

Read More

CBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 266 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पात्रता मापदंड

Read More

BSEH Exams 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट हुई जारी, 17 फरवरी से चलेंगी परीक्षाएं

Read More

JEE Main 2025: पहले दिन की जेईई मेन परीक्षा समाप्त; 12 फरवरी को जारी होगा रिजल्ट, जानें कब आएगी उत्तर कुंजी

Read More

HC Asks Jamia Stand After PIL Seeks OBC Students Admissions In Coaching Academy; Read Details Here

Read More

SBI SCO Registration 2025: एसबीआई में एससीओ पद के लिए बंद होने वाली आवेदन विंडो, तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म

Read More