BSF Water Wing Recruitment 2022: बीएसएफ में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली सरकारी नौकरी, देखिए कौन कर सकता है आवेदन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 01 Jun 2022 05:40 PM IST

बीएसएफ में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बीएसएफ के कई पदों पर भर्ती निकाली है, भारतीय सुरक्षा बल में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवा विद्यार्थी इन पदों पर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत बीएसएफ वाटर बिल ग्रुप बी और सी में एसआई भर्ती कुल 282 पदों पर करेगा। इन पदों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक 30 मई को एक्टिव कर दिया था। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2022 निर्धारित की गई है एग्जाम नोटिस में अभी परीक्षा तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। बीएसएफ की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के तहत आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश में हैं, तो आप  एयरफोर्स ग्रुप 'वाई' फ्री वीडियो कोर्स 2022 देख सकते हैं । / GK Capsule Free pdf - Download here 

Source: Safalta

May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

देखे कैसे करना है अपना आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “बीएसएफ वाटर विंग रिक्रूटमेंट 2022 (ग्रुप बी एंड सी)”
  • आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण प्रदान करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और अंत में फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति प्रिंट करें।
 

आवेदन करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • बीएसएफ द्वारा निकाली गई इन भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 
  • बीएसएफ की भर्ती के तहत 281 पदों को भरा जाएगा जिसमें से 130 पद कॉन्स्टेबल के है तो वही 52 पद हेड कॉन्स्टेबल के रखे गए हैं। इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल के विभिन्न पद कार्य अनुसार अलग-अलग बीएसएफ में निर्धारित किए हैं।
  • कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का भारत की मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है तो वही हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का भारत को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

बीएसएफ भर्ती 2022 रिक्तियां

बीएसएफ के अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है-
 

हेड कॉन्स्टेबल (मास्टर) (समूह - 'बी')

सामान्य

05

ईडब्ल्यूएस

01

अन्य पिछड़ा वर्ग

01

अनुसूचित जाति

-

अनुसूचित जनजाति

01


08

हेड कॉन्स्टेबल (इंजन चालक) (समूह - 'बी')

02

01

-

02

01

06

हेड कॉन्स्टेबल (कार्यशाला) (समूह - 'बी')

02

-

-

-

-

02

हेड कॉन्स्टेबल (मास्टर) (समूह - 'सी')

28

02

12

03

07

52

हेड कॉन्स्टेबल (इंजन चालक) (समूह - 'सी')

32

03

18

05

06

64

कॉन्स्टेबल (समूह - 'बी') - - - - - 130
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

बीएसएफ भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता विवरण

 

 

पुरुष

पुरुष एसटी

कद

165 सेंटीमीटर

160 सेंटीमीटर

सीना

75-80 सेंटीमीटर

73-78 सेंटीमीटर

1 मील दौड़

08 मिनट

ऊँची छलांग

3 फीट 6 इंच

लम्बी कूद

11 फीट



प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

Related Article

UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट दिसंबर की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका! ऐसे दर्ज करें आपत्ति

Read More

JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन सत्र-2 के लिए खुली आवेदन विंडो, इस लिंक से भर दें फॉर्म; पढ़ें डिटेल्स

Read More

Increased medical seats: Experts say move will help reduce outflow of students to foreign shores

Read More

IISER IAT 2025 Registration: 25 को होगी आईआईएसईआर आईएटी परीक्षा, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Read More

CBSE CTET: सीटीईटी उम्मीदवारों की मार्कशीट डिजिलॉकर में होगी अपलोड,  उत्तीर्ण उम्मीदवारों का आंकड़े हुए जारी

Read More

IGNOU Admission: जनवरी सत्र के लिए इग्नू ने फिर बढ़ाई आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी इस दिन तक भरें फॉर्म 

Read More

SSC GD Constable Admit Card 2025 Released For February 4 Exam; Check Steps To Download Here

Read More

UGC NET Answer Key 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Read More

SSC GD Constable: चार फरवरी की एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Read More