UP Lekhpal Mains Exam 2022: लेखपाल परीक्षा देते समय यह गलती भूलकर भी ना करें नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 07 Jul 2022 12:11 PM IST

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन यूपी में ग्रुप सी भर्तियों का आयोजन करवाता है, और 24 जुलाई को यूपी में लेखपाल के 8085 लेखपाल के पदों को भरने के लिए आयोग लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाएगा। यूपी में आखिरी बार लेखपाल भर्ती वर्ष 2015 में आयोजित करवाई गई थी जिसके बाद यह पहली बार लेखपाल भर्ती यूपी में हो रही है। लेखपाल परीक्षा काफी समय बाद आयोजित करवाई जा रही है जिस वजह से इस बार लेखपाल भर्ती में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं। जैसे कि इस बार लेखपाल मुख्य परीक्षा देने के बाद छात्रों को इंटरव्यू राउंड से नहीं गुजरना होगा और लेखपाल परीक्षा को 100 नंबर का कर दिया है, पहले यह परीक्षा 80 अंक की होती थी और 20 अंक का इंटरव्यू होता था। 24 जुलाई को होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जो 2021 यूपीएसएसएससी प्रारंभिक आहत परीक्षा में पास किए थे। तो चलिए जानते हैं कौन सी गलतियां पेपर के दौरान छात्रों पर पड़ सकती है भारी। अगर आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए तो फ्री यूपी लेखपाल प्रैक्टिस बैच ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आपको एक्सपर्ट फैकेल्टी लेटेस्ट लेखपाल एग्जाम सिलेबस के अनुसार परीक्षा की पूरी तैयारी करवाएंगे।

Source: Safalta

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

लेखपाल परीक्षा में यह गलती पड़ेगी छात्रों पर भारी

  • यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा ऑफलाइन मोड में करवाया जाता है और छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट दी जाती है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में देखा जाता है कि छात्र प्रश्नों के उत्तर जल्दबाजी में देने के चक्कर में ओएमआर शीट पर अपना रोल नंबर अंकित करना भूल जाते हैं। जिस वजह से छात्रों की उत्तर पुस्तिका आयोग द्वारा चेक नहीं की जाती है, इसीलिए प्रश्नों के उत्तर देने से पहले आपको सबसे पहले अपना रोल नंबर ओएमआर शीट पर भरना चाहिए।
  • लेखपाल परीक्षा में दी गई आंसर बुकलेट में छात्रों को बॉल पेन से गोले भरने होते हैं और अगर यह गोले भरते समय छात्र आप कोई गलत बोला भर देते हैं या कोई गोला अतिरिक्त भरते हैं तो आपको परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है। 
  • परीक्षा के दौरान मिली आंसर शीट में आपको अपने हस्ताक्षर करने होते हैं जिन अभ्यर्थियों के आंसर शीट पर हस्ताक्षर नहीं मिलते उनकी बुकलेट चेक नहीं होती है। और अगर आप की बुकलेट ठीक है कि नहीं हुई तो आप का रिजल्ट भी परीक्षा के बाद जारी नहीं किया जाएगा। 
  • परीक्षा से पहले आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी सोच समझकर भरनी है क्योंकि ओएमआर शीट पर किसी भी गलती को सही करने की कोई गुंजाइश नहीं होती है। 
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन


यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

SCI Vacancy 2024: सुप्रीम कोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए 107 पदों पर भर्ती, 67 हजार तक मिलेगी सैलरी

Read More

DU SOL Exam Date Sheet 2025 Released, Check the Complete Schedule here

Read More

CAT 2024 Answer Key: कॉमन एडमिशन टेस्ट की उत्तर कुंजी जारी, चुनौती विंडो भी खुली; इस तारीख तक दर्ज करें आपत्ति

Read More

Karnataka 2nd PUC, SSLC time table 2025 released; Exams form 1 March, Check the full schedule here

Read More

CBSE Practical Examinations 2024–25: Guidelines for classes 10th and 12th released, Check the official notice here

Read More

JKSSB SI Recruitment 2024: जेके में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए खुली आवेदन विंडो, 669 पदों पर होगा चयन

Read More

CLAT 2025 Answer Key: जारी हुई क्लैट परीक्षा की उत्तर कुंजी, 10 दिसंबर को आयेगा रिजल्ट

Read More

RMS CET 2025 admit card out now; Read the steps to download hall ticket here

Read More

SSC Stenographer Exam: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों के लिए जारी हुई सिटी स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

Read More