Ssc MTS Syllabus in Hindi 2022: जानिए क्या है एसएससी एमटीएस सिलेबस यहाँ पर हिंदी में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 24 Oct 2022 10:03 PM IST

Ssc MTS Syllabus in Hindi - एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है और इस परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग ही सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी करता है। वर्ष 2022 में होने वाली एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आयोग अगले साल जनवरी महीने में नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। एसएससी एमटीएस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार दसवीं पास अभ्यर्थी एमटीएस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं जिस वजह से इस भर्ती में आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा रहती है। अगर आप भी एसएससी एमटीएस भर्ती में सफलता पाकर सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपको जरूर एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए और आप को यह सलाह भी दी जाती है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी केवल एसएससी एमटीएस सिलेबस के साथ ही करें। क्योंकि परीक्षा से सही परी रूप को जानकर ही आ परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। अगर आप भी इस साल होने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के SSC MTS Free Mock Test series 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


Table of Content 
SSC MTS Syllabus 
एसएससी एमटीएस 2022 पेपर- I सिलेबस
एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सेक्शन
एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों की सूची 
एसएससी एमटीएस जनरल अवेयरनेस सिलेबस 
एसएससी एमटीएस क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस
एसएससी एमटीएस अंग्रेजी पाठ्यक्रम
पेपर
2 एसएससी एमटीएस सिलेबस 2022
 

SSC MTS Syllabus (एसएससी एमटीएस सिलेबस)

एसएससी एमटीएस परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि पेपर 2 में डिस्क्रिप्टिव (वर्णनात्मक) टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें एक लघु निबंध अंग्रेजी या अन्य किसी भाषा में लिखा जाना होता है.

एसएससी एमटीएस 2021 पेपर- I सिलेबस-

SSC MTS पेपर 1 के सिलेबस में 4 सेक्शन होते हैं -

1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग,  2. न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड,  3. जनरल इंग्लिश और 4. जनरल अवेयरनेस . जबकि SSC MTS पेपर 2 के प्रश्न पूरी तरह से अंग्रेजी भाषा में लघु निबंध / पत्र पर केंद्रित हैं.

एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सेक्शन-

'जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग' के प्रश्न गैर-मौखिक होंगे. इस खंड का उद्देश्य उम्मीदवार की तार्किक रूप से तर्क करने की क्षमता का आकलन करना है. इस भाग में वर्बल और नॉनवर्बल दोनों प्रकार की थिंकिंग पर प्रश्न शामिल होते हैं. इनमें डिसिशन मेकिंग, एनालॉजी, सीरीज तथा इंटेलिजेंस आदि बातों पर व्यापक रूप से जोर दिया जाता है.  न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल इंग्लिश के प्रश्न इस स्तर के सरल प्रश्न होंगे कि एक औसत मैट्रिक पास कैंडिडेट आराम से इन प्रश्नों के उत्तर लिख सकता है. जनरल अवेयरनेस के प्रश्न भी इसी प्रकार के स्तर के होंगे. आइए एक-एक करके एसएससी एमटीएस पेपर- I अनुभागों के विस्तृत पाठ्यक्रम को देखें.

एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें

SSC MTS Polity Free E-Book- Click Here
SSC MTS General Awareness Free E-Book- Click here
SSC MTS (English)- Free Course- Click here


एक प्रभावी ढ़ंग की तैयारी के लिए, उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत एसएससी एमटीएस 2022 सिलेबस को भी भली प्रकार से देखने की सलाह दी जाती है.

एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों की सूची -
 
एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग टॉपिक
1 नंबर एंड अल्फाबेटिकल सीरीज
2 कोडिंग – डीकोडिंग
3 एनालॉजी
4 ओड वन आउट
5 सिलोगिज्म
6 डायरेक्शन सेंस
7 रैंकिंग
8 नॉन वर्बल – पेपर फोल्डिंग एंड कटिंग, मिरर इमेज, एम्बेडेड और कट दी इमेज, काउंटिंग फिगर 
9 ब्लड रिलेशन
10 मैट्रिक्स
11 मैथमेटिकल कैलकुलेशन
12 वर्ड्स आर्डर एकोर्डिंग टू डिक्शनरी

एसएससी एमटीएस जनरल अवेयरनेस सिलेबस -

जनरल अवेयरनेस के प्रश्न करंट इवेंट्स (वर्तमान घटनाओं), फंडामेंटल साइंस और जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) को कवर करते हैं. इनमें से अधिकांश कन्सर्न भारत और इसके कॉन्टिनेन्ट्स नेबरिंग कन्ट्रीज को लेकर होंगे. इनमें से कुछ विषय हैं-
  • हिस्ट्री
  • ज्योग्राफी
  • कल्चर
  • जनरल पोलिटी & साइंटिफिक रिसर्च
  • पिछले 6 महीने का करंट अफेयर
  • इकॉनोमिक्स
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ साइंटिफिक रिसर्च
SSC MTS Eligibility Criteria
SSC MTS Salary 2022

एसएससी एमटीएस क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस-

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एसएससी एमटीएस परीक्षा के टियर I का कैलकुलेटिव सेक्शन है.  जिसमें अर्थमेटिक प्रश्न होते हैं. गणित का हिस्सा सीबीएसई के कक्षा 10 के मैथमेटिक्स के सिलेबस से पूछा जाता है.
 
एसएसटी एमटीएस क्वांटिटेटिव एप्टीट्युड टॉपिक
1 नंबर सिस्टम/एचसीएफ/एलसीएम
2 परसेंटेज, एवरेज
3 टाइम एंड वर्क
4 प्रॉफिट एंड लॉस
5 रेश्यो, मिक्सचर और एलीगेशन
6 टाइम स्पीड डिस्टेंस
7 सीआई और एसआई
8 ज्योमेट्री
9 मेन्सुरेशन
10 ट्रीगोनोमेट्री
11 डीआई
12 अलजेब्रा

एसएससी एमटीएस अंग्रेजी पाठ्यक्रम-

अंग्रेजी अनुभाग ग्रामर और कॉम्प्रिहेंशन सहित निम्नलिखित विषयों के माध्यम से उम्मीदवारों की भाषा और समझ का परीक्षण करता है-
  • फिल इन द ब्लांक्स
  • इडियम्स & फ्रेसेस
  • जम्ब्ल सेंटेंसेस (आर्डरिंग)
  • वन वर्ड सब्सटिट्युशन
  • सिनोनिम्स & एंटोनिम्स
  • स्पेलिंग/डिटेक्टिंग मिस-स्पेल्ट वर्ड्स
  • कॉमन एरर
  • सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
  • पैसेज

पेपर 2 एसएससी एमटीएस सिलेबस 2022 -
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट सिलेबस में अंग्रेजी में या संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध कोई भी भाषा में एक लघु निबंध/पत्र शामिल है. उम्मीदवारों को लैटर राइटिंग फॉर्मेट, निबंध लेखन और सटीक लेखन फॉर्मेट के साथ पूरी तरह से तैयार होना चाहिए. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एसएससी एमटीएस वेतन क्या है?

केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुसार, परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवार को 24,000 रुपये से 28,000 रुपये प्रति माह के बीच वेतन मिलता है।

एमटीएस योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को 1 जनवरी, 2023 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. 

क्या एमटीएस का शारीरिक परीक्षण होता है?

SSC MTS चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं, जो हैं, पेपर- I, पेपर- II और शारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक मानक परीक्षण।

Related Article

India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में ड्राइवर के पद पर नौकरी का मौका, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

Read More

HC Dismisses petitions challenging amendments to Gujarat Education Act; Read Details Here

Read More

RRB Group D Recruitment 2025: Registration begins for 32,000+ vacancies; Check the eligibility criteria and more details here

Read More

RRB Group D: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती के आवेदन शुरू, 32 हजार से अधिक पदों पर होगा चयन, जानें डिटेल्स

Read More

CBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 266 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पात्रता मापदंड

Read More

BSEH Exams 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट हुई जारी, 17 फरवरी से चलेंगी परीक्षाएं

Read More

JEE Main 2025: पहले दिन की जेईई मेन परीक्षा समाप्त; 12 फरवरी को जारी होगा रिजल्ट, जानें कब आएगी उत्तर कुंजी

Read More

HC Asks Jamia Stand After PIL Seeks OBC Students Admissions In Coaching Academy; Read Details Here

Read More

SBI SCO Registration 2025: एसबीआई में एससीओ पद के लिए बंद होने वाली आवेदन विंडो, तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म

Read More