IISER IAT 2025: भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) 25 मई को आईआईएसईआर आईएटी 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट (iiseradmission.in) पर शुरू होगी और 15 अप्रैल, 2025 तक चलेगी।
Source: https://iiseradmission.in/
परीक्षा पैटर्न
आईएटी 2025 परीक्षा पूरे भारत के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा में 60 प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 प्रश्न जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी से होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट होगी। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, प्रत्येक प्रश्न का केवल एक ही सही उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक होंगे तथा गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (-1) होगा। परीक्षा में कुल अंक 240 होंगे।
यह परीक्षा आईआईएसईआर में पांच वर्षीय बीएस-एमएस पाठ्यक्रम, आईआईएसईआर भोपाल में चार वर्षीय बीएस आर्थिक विज्ञान पाठ्यक्रम, आईआईएसईआर तिरुपति में चार वर्षीय बीएस आर्थिक और सांख्यिकीय विज्ञान और आईआईएसईआर भोपाल में चार वर्षीय बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग, डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए है।
यह परीक्षा आईआईएसईआर में पांच वर्षीय बीएस-एमएस पाठ्यक्रम, आईआईएसईआर भोपाल में चार वर्षीय बीएस आर्थिक विज्ञान पाठ्यक्रम, आईआईएसईआर तिरुपति में चार वर्षीय बीएस आर्थिक और सांख्यिकीय विज्ञान और आईआईएसईआर भोपाल में चार वर्षीय बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग, डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए है।
कौन कर सकता है आवेदन?
- अभ्यर्थियों ने कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय लिए हो।
- आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्ति (Pwd) से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% स्कोर की आवश्यकता होगी।
- उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदकों को पांच वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाएं।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'आईआईएसईआर आईएटी 2025 पंजीकरण' (एक बार लिंक सक्रिय हो जाए)।
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- खुद को पंजीकृत करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन करने के बाद अंत में आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।