टॉप 8 इंफोग्राफिक डिजाइन टेम्प्लेट के तरीके और युक्तियां, जानें यहां

Safalta expert Published by: Mayank Adhikari Updated Tue, 20 Feb 2024 01:04 PM IST

Highlights

इस डिजिटल समय में लगभग 60% बिजनेस अपनी कंटेंट रणनीति में इन्फोग्राफिक्स का उपयोग कर रहे है। 55% मार्केटर आज के समय में किसी भी जानकारी को बताने के लिए किसी भी दृश्य मीडिया की तुलना में इन्फोग्राफिक्स का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। लगभग 62-70% प्रतिशत मार्केटिंग कंपनी सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार इन्फोग्राफिक्स का उपयोग कर रहे हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
इस डिजिटल समय में लगभग 60% बिजनेस हाउसेज ने अपनी कंटेंट रणनीति में इन्फोग्राफिक्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वहीं 55% मार्केटर आज के समय में किसी भी जानकारी को बताने के लिए दृश्य मीडिया की तुलना में इन्फोग्राफिक्स का उपयोग कर रहे हैं। लगभग 62-70% प्रतिशत मार्केटिंग कंपनियां अपने सोशल हैंडल्स पर सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार इन्फोग्राफिक्स का उपयोग कर रही हैं। आज जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और जिस तरह से डिजिटल युग में सब कुछ तेज गति से चल रहा है तो इसमें किसी भी इंफोर्मेशन को किसी को समझाना या खुद समझना आसान हो गया है। क्योंकि आज इस बदलती और तेजी से आगे बढ़ रही दुनिया में हर किसी के पास समय का अभाव है। इसलिए लोग जल्द से जल्द चीजों को समझकर आगे बढ़ना चाहते हैं। 

डिजिटल सेक्टर में आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल करना चाहते हैं तो दिए गए Whatsapp Chat लिंक पर क्लिक करें 



 

Read more: How do infographics work in the content blog?


इन्फोग्राफिक टेम्पलेट
 

1. स्टैटिकल इन्फोग्राफिक्स

Statistical infographic ऐसा इन्फोग्राफिक्स है जो किसी डाटा को रीडर या यूजर को समझाने का काम करता है।
 

2- प्रोसेस इन्फोग्राफिक्स 

प्रोसेस इन्फोग्राफिक्स एक ऐसा इन्फोग्राफिक्स है जो किसी भी प्रकार की प्रोसेसेज को बताने या उसे सारांशित करने के लिए बनाया गया है इस प्रकार के इन्फोग्राफिक्स का उपयोग मार्केटिंग रणनीति बनाने, किसी भी कंपनी में नए कर्मचारियों को शामिल करते समय प्रोडक्ट की गाइड लाइन को समझाने के लिए किया जाता है। 

Read more : Graphic Design, जानिए क्या होता है ग्राफिक डिजाइनर और कैसे घर बैठे बना सकते हैं आप अपना करियर


3- इन्फॉर्मेशनल इन्फोग्राफिक्स 

इन्फॉर्मेशनल इन्फोग्राफिक्स का एक ऐसा प्रकार है जिनकी मदद से दर्शकों को किसी भी विषय के बारे में जानकारी इन इन्फोग्राफिक्स के द्वारा दी जाती है।

Source: safalta

आज के समय में लोग किसी भी लम्बे ब्लॉग पोस्ट, वेबपेज को ज्यादा पढ़ने के बजाय लोग किसी भी अच्छे इन्फोग्राफिक्स को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए आज के समय में इन्फोग्राफिक्स का ज्यादा उपयोग किया जाता है। 


4- टाइम लाइन इन्फोग्राफिक्स

टाइम लाइन इन्फोग्राफिक्स में वर्तमान में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना को उसके समय के क्रम में दिखने के लिए उपयोग किया जाता है। टाइम लाइन इन्फोग्राफिक्स का उपयोग ज्यादातर ऐतिहासिक घटना, व्यावसायिक घटना या किसी व्यक्तिगत उपलब्धि के विवरण को दर्शकों को दिखाने का काम करता है। 
 

E-Book: Website planning and creation 


5- तुलनात्मक इन्फोग्राफिक्स

तुलनात्मक इन्फोग्राफिक्स एक ऐसे डिवाइस की तरह काम करता है जो किसी भी कठिन जानकारी को आसानी से बताने में सक्षम है जिससे कि दर्शकों को कोई भी जानकारी को समझने में सरलता रहे। तुलनात्मक इन्फोग्राफिक्स का उपयोग ज्यादातर किन्ही दो डाटा समूह के मध्य आपस में तुलना करने के लिए किया जाता है। 
 

6- मैप इन्फोग्राफिक्स 

मैप इन्फोग्राफिक्स में कोई भी जानकारी मैप को आधार बनाकर प्रदर्शित करता है। मानचित्र इन्फोग्राफिक्स का उपयोग किसी भी प्रकार की भौगोलिक जानकारी को दिखाने के लिए किया जा सकता है जैसे - किसी देश, राज्य, जिले की जनसंख्या घनत्व या किसी भी विशेष घटना की स्थिति के प्रसार को दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है। 

7- रिज्यूमे इन्फोग्राफिक्स

रिज्यूमे इन्फोग्राफिक्स किसी रिज्यूमे का एक दृश्य प्रतिनिधि है जो किसी भी व्यक्ति के नाम, एड्रेस, उसके कार्यानुभव, उसकी शिक्षा, उसके कौशल की जानकारी को आकर्षक और आसानी से समझने के लिए अलग अलग प्रकार के ग्राफिक्स का उपयोग करके उसे और अधिक आकर्षित बनाने का काम करता है।
 

8- हिरार्चिकल इन्फोग्राफिक्स 

हिरार्चिकल इन्फोग्राफिक्स एक ऐसा इन्फोग्राफिक्स है जिसमें किसी भी दो तरह के डेटा के मध्य के संबंध को दिखाया जाता है। इस प्रकार के इन्फोग्राफिक्स का उपयोग सामान्यतः किसी भी प्रकार के जटिल डाटा को समझने के लिए और उसे सरल बनाने के लिए किया जाता है।
 

Read more : Chatbot: AI Chat Bot Software for Your Website


इन्फोग्राफिक्स डिजाइन युक्तियां

किसी प्रकार के इन्फोग्राफिक्स को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए कई सारी युक्तियां होती हैं। जिनसे वह इन्फोग्राफिक्स काफी आकर्षक और किसी भी दर्शक को कोई भी जानकारी आसानी से बताने में सक्षम हो सके। किसी भी इन्फोग्राफिक्स को बनाने के लिए निम्नलिखित युक्तियां हैं जिनका उपयोग करके किसी भी इन्फोग्राफिक्स को बेहतर बनाया जा सकता है। 


1- अपना उद्देश्य परिभाषित करें

किसी भी इन्फोग्राफिक्स को बनाने के लिए सबसे पहले उस इन्फोग्राफिक्स में आप अपना उद्देश्य परिभाषित करें। कि आप उस इन्फोग्राफिक्स में बताना क्या चाहते हैं। क्या आप उस इन्फोग्राफिक्स में किसी चीज के बारे में तुलना कर रहे हैं। या किसी भी प्रकार के डेटा को लेकर आप क्या समझाना चाहते है उसे सही तरीके से अपने स्पष्ट करें। 
 

2- अपने दर्शकों को जानें

किसी भी प्रकार की जानकारी जब आप अपने दर्शकों को दे रहे होते हैं। तो उससे पहले अपने दर्शकों की विशेषताओं और उनकी प्राथमिकता को जानना आवश्यक होता है। ताकि आप इन्फोग्राफिक्स डिजाइन्स को उनके अनुरूप बना सकें।   

Want to Make Your Career In the Digital Sector Click Here: Professional Certification Programme in Digital Marketing


3- जानकारी को सरल बनाएं

किसी भी इन्फोग्राफिक्स का उद्देश्य जानकारी को सरलता से बताना होता है। इन्फोग्राफिक्स को डिजाइन करने के लिए उसमें दी जाने वाली जानकारी को सरल बनाना आवश्यक है दर्शकों पर हावी होने से बचने के लिए की भी जानकारी को संक्षिप्त में बताने का प्रयास किया जाना चाहिए। 


4- विज़ुअल पदानुक्रम

इन्फोग्राफिक्स में किसी भी जानकारी को प्रस्तुत करने के लिए एक सरल विज़ुअल पद क्रम का उपयोग किया जाना चाहिए और इन्फोग्राफिक में दी गयी जानकारी के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जोर देने के लिए अलग अलग रंग, ग्राफिक्स, आकार, स्थान का आवश्यक उपयोग करना चाहिए।
  

5- डेटा विज़ुअलाइजेशन

जब इन्फोग्राफिक का उपयोग डेटा को प्रस्तुत करने के लिए किया जा रहा हो तब इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जो डेटा इन्फोग्राफिक में उपयोग होना है वह सही होना चाहिए। डेटा को प्रस्तुत करने के लिए जो भी सबसे उपयुक्त ग्राफिक्स हो उसका उपयोग किया जाना चाहिए और अनावश्यक चीजों का ध्यान रखना चाहिए।   


Read more: Importance and Effectiveness of Video Marketing in 2024

6- स्टोरीटेलिंग फ्लो 

स्टोरीटेलिंग किसी भी जानकारी को बताने का या ब्रांड के बारे में बताने का एक बेहतर तरीका हो सकता है। इसे जब आप इंफोग्राफिक में बना रहे हों तो फ्लो का ध्यान रखना जरूरी है। ताकि सही जानकारी लोगों तक चरणबद्ध तरीके से पहुंचे। 
 

7- प्रतीक और विजुअल 

इन्फोग्राफिक में दी जाने वाली जानकारी में दर्शकों की रूचि और समझ बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर प्रतीक और विजुअल का उपयोग कर जरूरी होता है। किसी भी इन्फोग्राफिक में केवल उन्ही प्रतीकों या विजुअल का उपयोग करना चाहिए जो दी गयी जानकारी से मेल खाते हों।  


8- रंग विकल्प
रंगों का सही से उपयोग किसी भी इन्फोग्राफ में दी गयी जानकारी को कई गुना बेहतर बनाने में मदद करता है इन्फोग्राफ में उन्ही रंगों का उपयोग किया जाना चाहिए जो उसमें उपयोग किये गए विषय से मेल खाता हो।

E-book: Search Engine Optimization (SEO)

आज के डिजिटल समय में किसी भी जानकारी की कोई कमी नहीं है लेकिन इस जानकारी को समझने का दायरा सीमित होता जा रहा है लेकिन इधर इस डिजिटल दुनिया में इन्फोग्राफिक्स एक प्रभावी संचार माध्यम के रूप में उभर कर सामने आये हैं। इन्फोग्राफ किसी भी प्रकार की जानकारी को विजुअल और डेटा के साथ मिलकर जानकारी को और अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं।  

 

इन्फोग्राफिक क्या है

एक इन्फोग्राफिक जानकारी का एक दृश्य प्रतिनिधित्व है, जो जटिल विचारों को स्पष्ट और संक्षिप्त प्रारूप में व्यक्त करने के लिए पाठ, छवियों और चार्ट का संयोजन करता है।

इन्फोग्राफिक्स का उपयोग क्यों करें

इन्फोग्राफिक्स जानकारी को सरल बनाता है, इसे देखने में आकर्षक और आसानी से पचने योग्य बनाता है, जुड़ाव और समझ को बढ़ाता है।

इन्फोग्राफिक्स संचार को कैसे बेहतर बनाता है

इन्फोग्राफिक्स सम्मोहक कहानी बताने के लिए दृश्य तत्वों का लाभ उठाता है, त्वरित समझ की सुविधा प्रदान करता है और सूचना अवधारण में सुधार करता है।

इन्फोग्राफिक्स का उपयोग कहां किया जा सकता है

इन्फोग्राफिक्स शिक्षा, विपणन, व्यावसायिक रिपोर्ट, सोशल मीडिया और विभिन्न संचार माध्यमों में बहुमुखी अनुप्रयोग ढूंढ़ता है, जो विभिन्न डोमेन में जानकारी को प्रभावी ढंग से पहुंचाता है।


 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off