SSC CHSL 2024: सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी घटी, विकल्प-सह-वरीयता आज से  करें जमा; देखें फाइनल लिस्ट

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 05 Feb 2025 04:09 PM IST

Highlights

SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2024 की फाइनल वैकेंसी की लिस्ट को जारी कर दिया है। इसके अलावा विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म भी जारी कर दिए हैं।

Source: Official Website (@ssc.gov.in)

SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा की फाइनल वैकेंसी की लिस्ट को जारी कर दिया है। फाइनल वैकेंसी लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। साथ ही आयोग ने विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म भी जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विभाग और पदों का प्रेफरेंस भर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी की गई फाइनल वैकेंसी  लिस्ट के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से मंत्रालयों के विभिन्न विभागों में कुल 3437 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि भर्ती के मूल नोटिफिकेशन में 3712 वैकेंसी की जानकारी दी गई थी।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सभी उम्मीदवार, जो टियर- ॥ में उपस्थित हुए हैं, उन्हें एसएससी की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर अपने संबंधित 'कैंडिडेट लॉगिन' के माध्यम से सीएचएसएलई-2024 के लिए पद/विभाग (ओं) के लिए अपना विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने की सलाह दी जाती है, जिसमें पद/संगठन (O) के लिए विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने की सुविधा माई एप्लीकेशन टैब के तहत उपलब्ध होगी, जो 04.02.2025 (शाम 06:00 बजे) से 08.02.2025 (रात 11:59 बजे) की अवधि के दौरान सक्रिय रहेगी।

8 फरवरी तक जमा करें विकल्प सह वरीयता फॉर्म

विकल्प सह वरीयता फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। टियर 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म भरना होगा और इसे एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध अपने संबंधित उम्मीदवार लॉगिन लिंक के माध्यम से जमा करना होगा, जिसमें पद/संगठन के लिए विकल्प-सह-वरीयता जमा करने की सुविधा माई एप्लीकेशन टैब के अंतर्गत उपलब्ध होगी।

वरीयता फॉर्म जमा करने का लिंक 4 फरवरी से 8 फरवरी, 2025 तक उपलब्ध रहेगा। फॉर्म जमा होने के बाद, उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल पर एक पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होगा।
 

एसएससी सीएचएसएल 2024 में विभागवार और मंत्रालयवार पद

मंत्रालय का नाम विभाग का नाम कुल पद कलर ब्लाइंड
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग 2 नहीं
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग 4 हां
केंद्रीय सतर्कता आयोग केंद्रीय सतर्कता आयोग 3 हाँ
भारत का चुनाव आयोग भारत का चुनाव आयोग 18 हां
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग 11 हां
संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग (सीजीसीए संचार लेखा महानियंत्रक) 111 हां
संचार मंत्रालय डाक विभाग 71 हां
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय उपभोक्ता मामले विभाग 15 हां
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग 9 हां
संस्कृति मंत्रालय संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 85 हां
रक्षा मंत्रालय रक्षा विभाग, भारतीय तटरक्षक 47 हां
रक्षा मंत्रालय रक्षा विभाग, राष्ट्रीय कैडेट कोर 28 हां
रक्षा मंत्रालय रक्षा उत्पादन विभाग, गुणवत्ता आश्वासन 68 हां
रक्षा मंत्रालय रक्षा उत्पादन विभाग, वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGAQA) 5 हां
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 46 हां
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 14 हां
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र 26 हां
पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 60 नहीं
विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय 16 हां
विदेश मंत्रालय केंद्रीय पासपोर्ट संगठन 301 हाँ
वित्त मंत्रालय व्यय विभाग, लेखा महानियंत्रक 135 हां
वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग, प्रवर्तन निदेशालय 30 हां
वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो 52 हां
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय पशुपालन और डेयरी विभाग 5 हां
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) 120 हां
गृह मंत्रालय इंटेलिजेंस ब्यूरो 299 नहीं
गृह मंत्रालय राष्ट्रीय जांच एजेंसी 9 नहीं
गृह मंत्रालय केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान 15 हां
गृह मंत्रालय फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय 11 नहीं
गृह मंत्रालय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो 3 हां
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय 249 हां
कानून और न्याय मंत्रालय आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण 61 हां
खान मंत्रालय खान मंत्रालय 57 हां
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय केंद्रीय जांच ब्यूरो 197 हां
ऊर्जा मंत्रालय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण 11 हां
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग 13 हां
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (प्रशासन III) 45 हां
कपड़ा मंत्रालय कपड़ा मंत्रालय 8 हां
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन 42 हां
वित्त मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग 43 हां
रक्षा मंत्रालय रक्षा विभाग (सीमा सड़क संगठन) 447 नहीं
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण 80 हां
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय विकास आयुक्त का कार्यालय 49 हां
रक्षा मंत्रालय रक्षा विभाग, एएफएचक्यू, संयुक्त सचिव और सीएओ का कार्यालय 109 हां
नागरिक उड्डयन मंत्रालय नागरिक उड्डयन मंत्रालय 15 हां
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी 16 हां
गृह मंत्रालय उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी 12 -
गृह मंत्रालय महापंजीयक का कार्यालय 87 हां
जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग 35 हां
गृह मंत्रालय राज्य विभाग, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) 5 हां

जुलाई में आयोजित हुई थी टियर I परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल टियर I परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 सितंबर 2024 को घोषित किया गया था। टियर II परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की गई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी 26 नवंबर 2024 को जारी की गई थी। आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तक थी।