BPSC 70th CCE Prelims Result: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे हुए जारी, 21581 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 24 Jan 2025 11:33 AM IST

Highlights

BPSC 70th CCE Prelims 2025 Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बीपीएससी 70वीं सीसीई 2025 प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने अपने सोशल हैंडल X पर परिणाम की घोषणा की है।

Source: Freepik

BPSC 70th CCE Prelims 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के परिणाम जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.gov.in) पर परिणाम देख सकते हैं।
 

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 36 जिलों में फैले 933 परीक्षा स्थानों पर ऑफलाइन आयोजित की गई थी। कट-ऑफ स्कोर और प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों के रोल नंबर के साथ, बिहार लोक सेवा आयोग ने परिणाम को पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है।

इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बीपीएससी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर और 4 जनवरी 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए लगभग 5.76 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3, 28, 990 परीक्षा में शामिल हुए। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल उम्मीदवारों में से केवल 21,581 उम्मीदवार ही परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए। 

श्रेणीवार कटऑफ

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रीलिम्स कटऑफ के साथ-साथ रिजल्ट पीडीएफ भी जारी कर दिया है। कटऑफ अंक उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ अंक 91 हैं, जबकि अनारक्षित महिलाओं के लिए यह 81 है।  प्रारंभिक परीक्षा के कटऑफ अंक पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। श्रेणीवार कटऑफ अंकों इस प्रकार है:
 
वर्ग कट-ऑफ अंक
आरक्षित 91
अनारक्षित (महिला) 81
ईडब्ल्यूएस 83
ईडब्ल्यूएस (महिला) 73
अनुसूचित जाति 70.33
एससी (महिला) 55
अनुसूचित जनजाति 65.33
एसटी (महिला) 82
ईबीसी 69.33
ईबीसी (महिला) 84.67
ईसा पूर्व 75
बीसीएल 71.33
विकलांग (VI) 54
विकलांग (डीडी) 48
विकलांग (ओएच) 68
विकलांग (एमडी) 48
पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोते 64.67
 

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
  • अधिसूचनाओं या घोषणाओं के अंतर्गत 'BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा 2025' के लिंक पर जाएं।
  • अब 'BPSC 70th CCE Prelims 2025 result' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स 2025 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2025 परिणाम डाउनलोड कर लें।