डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

गूगल ऐडसेंस में यह आपको अपने वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर अलग अलग तरह के ऐड लगाने की अनुमति देता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। इन ऐड से कमाए गए पैसे की 70 प्रतिशत गूगल आपको देता है और बाकी 30 प्रतिशत खुद रखता है।

Source: safalta

Google Adsense : आज के समय में गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है, गूगल के पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं। गूगल के जवाबों पर हर कोई भरोसा करता है।
चाहे वह शिक्षा हो, मनोरंजन हो, खाना खजाना हो, पेमेंट हो, या और भी बहुत कुछ आप घर बैठे गूगल, स्मार्टफोन और इंटरनेट के मदद से कर सकते हैं। आपको बता दें की सर्च, शिक्षा और मनोरंजन के अलावा आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं, जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं, अब आप गूगल में सर्च के अलावा इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप घर बैठे गूगल से कैसे पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए आप सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करें इसके लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं। यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के तीन कोर्स उपलब्ध हैं आपको जिस भी कोर्स में enroll करना है, आप स्वेक्षा से कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद आप न सिर्फ Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं, बल्की डिजिटल मार्केटिंग कई सारे स्किल्स से भी पैसा कमाने का तरीका सीख सकते हैं। 

Digital Marketing Course Enroll Now 
 

गूगल ऐडसेंस क्या है


गूगल ऐडसेंस, गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जैसे गूगल प्लेस्टोर, गूगल पे आदी वैसे ही। गूगल ऐडसेंस में यह आपको अपने वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर अलग अलग तरह के ऐड लगाने की अनुमति देता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। इन ऐड से कमाए गए पैसे की 70 प्रतिशत गूगल आपको देता है और बाकी 30 प्रतिशत खुद रखता है। ऐडसेंस में जितने ज्यादा लोग आपके एड को रूक कर देखते हैं या उस ऐड से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं आपकी कमाई उतनी ज्यादा होती है। जब आप गूगल ऐड सेंस से $100 कमा लेते हैं तो फिर आप इसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर विथड्रॉ कर सकते हैं। गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल से मॉनीटाइज़ करवा कर गूगल से अप्रूव करवाएं, इसके बाद ही आपका वेबसाइट और Youtube Channel एड लगाने के लिए एलीजिबल होता है। गूगल ऐडसेंस में गूगल आपको एड देता है जिसे आप अपने साइट और चैनल में लगातें हैं, जिसप एड पर जितने ज्यादा Views और Clicks होंगे उतना ही आपको गूगल से पैसा मिलेगा।

Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 
 

गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाएं


गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने  Youtube Channel और  Website को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्रूव करवाना महत्पूर्ण है। गूगल ऐडसेंस दूनिया की बहुत बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी है, जहां लाखों-करोड़ो की संख्या में लोग काम कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं। आज के समय में यह क्षेत्र पैसा कमाने का अच्छा माध्यम है। यहां आप अपने वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर एड लगाकर पैसा कमा सकते हैं। यह एक अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है, जहां आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के साथ पैसे कमा सकते हैं। गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाना कठीन नहीं है बस इसके लिए आपको अपने चैनल और वेबसाइट को अप्रूव करवाना है इसके बादा आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं।

घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 

गूगल ऐडसेंस के जैसे और 5 एडवरटाइजिंग कंपनी कौन सी है


1. Media.net
2. Propeller Ads
3. Popads
4. Infolinks
5. Taboola Ads


क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 

गूगल ऐडसेंस से जुड़े महत्वपूर्ण बातें


जब भी आप गूगल ऐडसेंस का एड लगाते हैं तो ध्यान रखें की आपको अपने साइट पर उस जगह एड नहीं लगाना है जहां पर यूजर्स को जबरदस्ती क्लीक करना पड़े ये क्लीक इनवैलिड क्लिक माने जाते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट ससपैंड या बंद हो सकता है।

गूगल ऐडसेंस के लिए जब भी ब्लॉग अप्रूव करवाने के लिए दें तो ध्यान रखें की आपका ब्लॉग 45 दिन से ज्यादा पुराना होना चाहिए।

गूगल ऐडसेंस में इनवैलिड क्लीक के सख्त नीति हैं, अगर आप गूगल ऐडसेंस के पॉलसी को नहीं मानते हैं तो आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट ससपैंड किया जा सकता है, इसलिए आपको गूगल की नीतियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें की आपका एक भी कंटेंट कॉपीड या प्लेगेराइज्ड नहीं होना चाहिए। कॉपीड या प्लेगेराइज्ड कंटेंट को Google ऐडसेंस के लिए अप्रूव नहीं करता है।

जब आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनवाते हैं तब गूगल के नियम के मुताबिक एक व्यक्ति के नाम पर एक ही गूगल ऐडसेंस अकाउंट होना चाहिए, खुद के नाम पर दो अकाउंट नहीं बना सकते हैं।