डिजिटल मार्केटिंग सीखना क्यों है जरूरी, इसमें कैसे बना सकते हैं आकर्षक करिअर

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बनाने के लिए आप safalta.com  से कोर्स कर सकते हैं। सफलता में बेसिक डिजिटल मार्केटिंग, एडवांस डिजिटल मार्केटिंग, मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।

Source: safalta

Digital Marketing Career Scope : कोरोना महामारी के बाद से देश में तेजी से डिजिटलाइजेशन हुआ है। इस डिजिटल युग में आप भी अपना करिअर ग्रो कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में एक ऐसा क्षेत्र और करिअर अपॉर्चुनिटी है जहां आप घर बैठे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं, अगर आप इस क्षेत्र में करिअर बनाना चाहते हैं, तो आज हम डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं। डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बनाने के लिए आप safalta.com  से कोर्स कर सकते हैं। सफलता बेसिक डिजिटल मार्केटिंग-1 महीना, एडवांस डिजिटल मार्केटिंग-4 महीने, मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम- 6 महीने के कोर्स युवाओं को उपलब्ध करा रहा है, आइए सबसे पहले जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे आप इसके जरिए लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Digital Marketing Course Enroll Now 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है 

इंटरनेट के जरिए स्मार्ट फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से की जाने वाली मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से सोशल मीडिया, मोबाइल, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, जैसे टूल के इस्तेमाल से डिजिटल मार्केटिंग की जाती है। परंपरागत मार्केट में जैसे किसी उत्पाद का प्रचार होता है वैसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर भी प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार किया जाता है।

घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आपके लिए क्यों फायदेमंद है


आज के समय में युवा अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से इन्हीं मोबाइल, लैपटॉप और टैब के माध्यम से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। अगर आप को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी है या आपने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया हुआ है तो आप आसानी से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। सफलता डॉट कॉम के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। कोर्स करने के लिए बस आपके पास इंटरनेट, मोबाइल, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट होना चाहिए। 

क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 

डिजिटल मार्केटिंग क्यों करें

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में युवाओं के लिए बहुत अच्छा करिअर ऑप्शन है, जो युवा पब्लिक सर्विस, प्राइवेट जॉब या किसी भी बिजनेस में नहीं जाना चाहते हैं, जो अपने पसंद का कुछ करना चाहते हैं, उनका ज्यादा मन डिजिटल स्क्रीन में लगता है या उन्हें कहीं जॉब नहीं मिल रही है तो उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत अच्छा करिअर विकल्प है। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप खुद का स्टार्टअप भी स्टार्ट कर सकते हैं, वो भी जीरो इन्वेस्ट के साथ। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने पर उन्हें अच्छे पोजीशन में किसी भी एमएनसी कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है, क्योंकि सभी कंपनियां तेजी से डिजिटलाइजेशन में शिफ्ट हो गई है। ऐसे में उन्हें अपने कंपनी के मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है, जहां आप अपना करिअर बिल्ड कर सकते हैं।
 

डिजिटल मार्केटिंग वर्क प्रोफाइल क्या है 

आज के समय में छोटी सी कंपनी से लेकर बड़ी सी बड़ी कंपनी को डिटेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की आवश्यकता होती है। ये डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य सदस्य होते हैं, जोकि डिजिटल मार्केटिंग मैटेरियल को तैयार करने से लेकर उन्हें मेंटेन रखने की जिम्मेदारी डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट के ऊपर होती है। यह कंपनी के लिए वेब बैनर ऐड, ई-मेल्स और वेबसाइट बनाकर उनकी ब्रांडिग का काम करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट कंपनी के लिए मार्केटिंग करने से लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं। 
डिजिटल मार्केटिंग के इन 5 क्षेत्रों में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब, जानें यहां 

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब प्रोफाइल क्या है 


भारत में डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा स्कोप है जैसे देश में पब्लिक सर्विस कमीशन का दायरा बड़ा है जिसके अंदर बहुत से पद आते हैं वैसे ही डिजिटल मार्केटिंग का भी दायरा बहुत बड़ा है, इसके अंदर आपको इन पदों पर नौकरी मिलेगी, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर जैसे पदों पर जॉब मिलती है।