Top 10 ChatGPT alternatives that are free to use in 2023
ChatGPT क्या है?
ChatGPT का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है, जो एक चैट बोट है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से यह काम करता है। आप इसके माध्यम से सरलता से शब्दों के रूप - प्रारूप में बात कर सकते हैं और अपने किसी भी सवाल के जवाब पा सकते हैं। इसे एक तरह का सर्च इंजन समझ सकते हैं, जो कुछ ही महीने पहले यानी कि नवंबर 2022 में लांच किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह अंग्रेजी भाषा में ही मौजूद है, हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी इसमें जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। ChatGPT पर आप सवाल लिखकर पूछते हैं, तो आपको ChatGPT के द्वारा विस्तार से जवाब का उत्तर दिया जाता है। ChatGPT को कुछ महीने पहले ही यानी 30 नवंबर 2022 को ही लांच किया गया है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है। ChatGPT के बारे में बात करें तो अभी इसके यूजर की संख्या दो मिलन के आसपास पहुंच चुकी है।
ChatGPT Examples: Effective Ways How SEOs and Digital Marketers Can Use ChatGPT
ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है?
ChatGPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है। जब आप गूगल सर्च इंजन पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उससे संबंधित बहुत सी वेबसाइट दिखाई जाती है। लेकिन ChatGPT इससे अलग है और इसके काम करने का तरीका भी इन सब से अलग है। यहां पर आप कोई सवाल सर्च करते हैं तो ChatGPT उसका जवाब आपको दिखाता है। चैट जीपीटी के द्वारा आप निबंध, वीडियो स्क्रिप्ट, बायोग्राफी, लेटर एप्लीकेशन, ब्लॉग, आर्टिकल लिख सकते हैं।
ChatGPT कैसे काम करता है?
ChatGPT को ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज किया गया है, जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है, उसी में से यह चैट बोट आपके द्वारा किए गए सवाल को सर्च करके उसका जवाब ढूंढता है और फिर आपको जवाब देता है। यह आपके जवाब को सही तरीके से और सही भाषा में क्रिएट करता है। उसके बाद ही रिजल्ट के रूप में आपके डिवाइस स्क्रीन पर जवाब प्रजेंट करता है। इसके अलावा यहां पर आपको एक ऑप्शन दिया गया है जिससे आप बता सकते हैं कि आप ChatGPT के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं, आप जो भी जवाब देते हैं उसका हिसाब यह अपने डेटा को भी लगातार अपडेट करता है। चैट जीपीटी की ट्रेनिंग साल 2022 में खत्म हो चुकी है, इसलिए इसके बाद की जो भी घटना हुई है उसकी जानकारी या फिर उससे संबंधित डेटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो पाएगी।
What is ChatGPT? Introduction to this New AI Chatbot
ChatGPT की विशेषताएं क्या है
चैट जीपीटी की प्रमुख विशेषताएं कुछ इस प्रकार से है। कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जाता है। यूजर द्वारा जो भी सवाल पूछे जाते हैं उसका जवाब बिल्कुल विस्तार से आर्टिकल के रूप में यह प्रोवाइड करता है।
ChatGPT से आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम मिलता है।
ChatGPT की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर को से पैसे नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि इस सुविधा को अभी लोगों के लिए फ्री में लॉन्च किया गया है। आप इसकी सहायता से किसी भी प्रकार के निबंध, ब्लॉग, आर्टिकल, बायोग्राफी, एप्लीकेशन, लिखकर तैयार कर सकते हैं, जो लोग लेखन कार्य से संबंधित हैं उनके लिए ChatGPT किसी वरदान से कम नहीं है।
ChatGPT में लॉग इन कैसे करें
ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा।
अकाउंट बनाने के बाद ही आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे।
फिलहाल ChatGPT का इस्तेमाल फ्री में किया जा रहा है और फ्री में ही इसके ऑफिशल वेबसाइट पर अकाउंट भी क्रिएट किए जा रहे हैं। भविष्य में हो सकता है इसके इस्तेमाल के लिए लोगों से चार्ज लिए जाए।
जो भी यूजर इसका इस्तेमाल करना चाहता है इसके लिए उसे सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करना है, उसके बाद किसी भी ब्राउज़र यानी मोज़िला फायरफॉक्स, गूगल क्रोम को ओपन करना है। ब्राउज़र ओपन करने के पश्चात ही chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना है।
वेबसाइट पर जाने के बाद उसे लॉगिन और साइन अप के दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें उसे साइन अप पर क्लिक करना है, क्योंकि यहां पर यूजर पहली बार वेबसाइट में अपना अकाउंट क्रिएट करने जा रहा है।
आप यहां पर जीमेल आईडी या फिर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं।
अब क्लिक करने के बाद जो पहला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम एंटर करना है। उसके बाद आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में नंबर डालना है फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है। अब ChatGPT के द्वारा दिए गए एक वन टाइम पासवर्ड OTP आएगा उसे स्क्रीन पर दिखाएं ,बॉक्स में डालकर वेरिफिकेशन करने के बाद आपका अकाउंट बनेगा इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।