JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र-1 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, एजेंसी ने हटाए 12 प्रश्न; जानें कैसे मिलेंगे नंबर

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 10 Feb 2025 03:32 PM IST

Highlights

JEE Main Final Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन 2025 सत्र 1 के पेपर 1 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Source: Freepik

JEE Main Final Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 1 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी में कुल 12 प्रश्न हटा दिए गए हैं, जिन्हें पीडीएफ फाइल के रूप में वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

जेईई मेन 2025 उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर और पर्सेंटाइल का अनुमान लगा सकते हैं। जेईई मेन 2025 का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा, जैसा कि आधिकारिक सूचना में उल्लेखित है।

इस दिन हुई थी जेईई मेन परीक्षा

जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 13.78 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा में कुल 94.4% उपस्थिति रही। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक थी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई थी।

यदि कोई सवाल हटा दिया जाता है तो एनटीए क्या कदम उठाता है?

  • मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के लिए, यदि कोई विकल्प सही नहीं होता, प्रश्न गलत होता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उन सभी जेईई उम्मीदवारों को जो उस प्रश्न को हल करने का प्रयास किए थे या नहीं, पूरे अंक दिए जाएंगे।
  • यदि सभी विकल्प सही होते हैं, तो उस सवाल को सही तरीके से हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे। यदि एक से अधिक विकल्प सही होते हैं, तो चार अंक (+4) केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी सही विकल्प का चयन किया हो।
  • न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवालों के लिए भी, यदि कोई सवाल गलत होता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उसे हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे, क्योंकि यह मानवीय गलती या तकनीकी समस्या हो सकती है।

JEE Main Final Answer Key 2025: उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले jeemain.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर "JEE Main Final Answer Key 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • फाइनल आंसर की आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब इसे डाउनलोड कर लें।