ICMAI Revises CMA Result: 21 को नहीं अब इस दिन जारी होंगे सीएमए इंटर और फाइनल के नतीजे, पढ़ें नोटिस

सफलता, डेस्क Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 05 Feb 2025 01:58 PM IST

Highlights

ICMAI Revises CMA Result Date: स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया इंटर और फाइनल परीक्षा के परिणाम के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार परिणाम अब 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

Source: Freepik

ICMAI Revises CMA Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने इंटर और फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी करने की तिथि में संशोधन किया है। कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा के दिसंबर सत्र के परिणाम अब 21 फरवरी, 2025 के बजाय 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जो उम्मीदवार सीएमए इंटर, फाइनल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट (icmai.in) के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।

सीएमए रिजल्ट दिसंबर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

संस्थान ने आधिकारिक नोटिस में कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम पहले निर्धारित तिथि 21 फरवरी 2025 से पहले घोषित किए जाएंगे। परिणाम अब 11 फरवरी 2025 को उपलब्ध होंगे। परिणाम हमारी आधिकारिक वेबसाइट www.icmai.in पर उपलब्ध होंगे।"

पास प्रतिशत 

सीएमए इंटर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। सीएमए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40% अंक लाना जरूरी है।

पिछले सत्र में, 11.06% उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट ग्रुप 1 और 28.87% ने ग्रुप 2 परीक्षा पास की। अंतिम ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 14.38% रहा, जबकि 14.02% ने ग्रुप 2 परीक्षा पास की। 

इस दिन हुई परीक्षा

आईसीएमएआई सीएमए इंटर, फाइनल परीक्षाओं का दिसंबर सत्र 10 से 17 दिसंबर तक आयोजित हुई। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थीं। परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, विषयवार अंक, योग्यता की स्थिति और अन्य विवरण अंकित होंगे।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी icmai.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा 2024 के लिए आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर परिणाम 2024'।
  • इसके बाद, स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। 
  • अब पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका ICMAI CMA परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना परिणाम देखें और इसे डाउनलोड कर लें।