UP B.Ed JEE 2025 Registration: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bujhansi.ac.in) के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
क्र. |
इवेंट्स |
तिथि |
1. |
आवेदन प्रारंभ तिथि |
15 फरवरी |
2. |
आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलंब शुल्क के) |
8 मार्च |
3. |
आवेदन की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ) |
15 मार्च |
4. |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (संभावित) |
14 अप्रैल |
5. |
परीक्षा तिथि |
20 अप्रैल |
बिना विलंब शुल्क के इस दिन तक करें आवेदन
इस परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2025 निर्धारित है।
विलंब शुल्क के साथ यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करने की विंडो 9 फरवरी को खुलेगी और 15 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 14 अप्रैल, 2025 को उपलब्ध होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग/अन्य राज्य के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1400 निर्धारित है और केवल उत्तर प्रदेश के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है।
परीक्षा पैटर्न
यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 20 अप्रैल, 2025 है। यूपी बीएड जेई परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्राप्त अंकों में से 1/3 (एक तिहाई) अंक काट लिए जाएंगे।
इस तरह से करें आवेदन
- पहले आप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
- पंजीकरण हो जाने पर खाते में लॉग इन करें।
- अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।