JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र-1 के पेपर-II की उत्तर कुंजी के खिलाफ दर्ज करवाएं आपत्ति; जानें चुनौती शुल्क

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 16 Feb 2025 02:51 PM IST

Highlights

JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन 2025 सेशन 1 पेपर 2 (बी. आर्क/बी. प्लानिंग) की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी हैं। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आज रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है।

Source: Freepik

JEE Main 2025 Objection Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 फरवरी 2025 को जेईई मेन 2025 सेशन 1 पेपर 2 (बी. आर्क/बी.
प्लानिंग) की उत्तर कुंजी जारी की थी। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आज रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है, इसके बाद आपत्ति विंडो बंद हो जाएगी। यदि आपको किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति करनी हो, तो आपको आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाकर आपत्ति दर्ज करनी होगी।

जेईई मेन 2025 की बीआर्क और बीप्लानिंग परीक्षा 30 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक चली थी।

आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क  

अगर उम्मीदवारों को लगता है कि उत्तर कुंजी में किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो वे उस विशेष प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा। सभी आपत्तियों की जांच एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा की जाएगी। पैनल की राय के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

JEE Main 2025 Paper 2: अंकन योजना

जेईई मेन पेपर-2 में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाता है। संख्यात्मक मूल्य वाले प्रश्नों में, सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं, और इनमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता। ड्राइंग टेस्ट में दो प्रश्न होते हैं, जो 100 अंकों में से मूल्यांकित किए जाते हैं।

JEE Main 2025 Session 2: पंजीकरण शुरू 

इसके अलावा, जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है।

JEE Main 2025 Answer Key Challenge: आपत्ति कैसे दर्ज करें?

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
  • "प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करें।
  • अब, जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करनी हो, उस पर क्लिक करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से चेक करें।