TANCET 2025: टीएएनसीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से होगी शुरू; जानें आवेदन शुल्क और पैटर्न

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 19 Jan 2025 03:23 PM IST

Highlights

TANCET 2025 Exam Date: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए अन्ना यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू होगी, जो 21 फरवरी तक चलेगी। वहीं प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को प्रस्तावित है।

Source: Freepik

TANCET 2025: अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तारीख 24 जनवरी 2025 तय की है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जनवरी से लेकर 21 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा, कॉमन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट एंड एडमिशन (CREETA) पीजी 2024 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो रही है।

TANCET 2025 के रिजल्ट की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। पिछले साल, टीएएनसीईटी का रिजल्ट 28 मार्च को जारी किया गया था। 

TANCET 2025: आवेदन शुल्क  

TANCET 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है।

TANCET 2025: परीक्षा कार्यक्रम

TANCET 2025 परीक्षा 22 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। साथ ही, कॉमन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट एंड एडमिशन (CEETA PG) 2024 परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी। टीएएनसीईटी की MBA परीक्षा 2:30 PM से 4:30 PM तक और MCA परीक्षा सुबह 10:00 AM से 12:00 PM तक आयोजित होगी। वहीं, एमई/एमटेक/एमआर्क/एमप्लान प्रवेश परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:00 AM से 12:00 PM तक होगी।

TANCET 2025: परीक्षा पैटर्न 

टीएएनसीईटी 2025 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 100 सवाल होंगे। परीक्षा के 5 खंड होंगे- व्यावसायिक परिस्थितियां, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा सफिशिएंसी और अंग्रेजी उपयोग। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी।

TANCET 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं। 
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
  • लॉगिन करें और आवश्यक विवरण भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।