फ्लाई पास्ट कहां आयोजित की जा रही है
अभी तक वायु सेना दिवस की परेड और फ्लाई पास्ट दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर आयोजित की जाती थी। हिंडन एयरबेस पर परेड फ्लाई पास्ट दोनों एक साथ आयोजित होते थे, लेकिन इस साल फ्लाई पास्ट दिल्ली से बाहर करने का फैसला लिया गया है इस साल फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ सुखना लेक पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वायुसेना प्रमुख के साथ द्रौपदी मुर्मू और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Applicationवायु सेना के कौन-कौन से उपकरण फ्लाई पास्ट में भाग लेंगे
वायु सेना के अनुसार इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में भाग लेंगे, जबकि 9 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा जाएगा, मतलब कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान सुकना लेक के आसमान में उड़ेंगे। राफेल लड़ाकू विमानों से लेकर पहली बार हिस्सा लेने वाले स्वदेशी लाइट कॉन्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड भी शामिल होंगे। यह सभी विमान देश के अलग अलग एयर बेस से चंडीगढ़ तक पहुंचेंगे। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
वायुसेना दिवस में फ्लाई पास्ट के मुख्य आकर्षण
लड़ाकू विमानों की संख्या 50
हेलीकॉप्टर 24
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 08
विंटेज विमान 02
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |