डिजिटल मार्केटिंग स्किल के द्वारा फ्लिपकार्ट से कैसे कमाए पैसे 

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

एफिलिएट मार्केटिंग या प्रोग्राम का मतलब है किसी भी प्रोडक्ट के सेल पर आपको कमीशन मिलना।

Source: safalta

Flipkart Affiliate Marketing Program : फ्लिपकार्ट आज के समय में बड़ी ई-कॉमर्स साइट में से एक है। फ्लिपकार्ट एक ऐसा साइट है जहां आप प्रोडक्ट खरीदने से लेकर अपने प्रोडक्ट बेंच भी सकते हैं।
आज के समय में लोग इंटरनेट के माध्यम से किसी न किसी तरीके से पैसे कमा रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप कैसे फिल्पकार्ट एप से पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें कि फिल्पकार्ट से पैसे कमाने के दो तरीके हैं, पहला फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम जिससे फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट किया गया जाता है और आपके प्रमोट किए गए लिंक से कोई व्यक्ति अगर क्लीक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट Price के 2 से 12 परसेंट तक आपको पर सेलिंग कमीशन मिलता है। इसके अलवा दूसरा तरीका है फ्लिपकार्ट सेलर बनकर आप अपने प्रोडक्ट्स को एप पर बेंच सकते हैं और इससे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Digital Marketing Course Enroll Now 
 

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स क्यों जरूरी है


डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपको एक नहीं बल्की कई स्किल्स के बारे में सीखने को मिलता है, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स महत्वपूर्ण है क्योंकी इस कोर्स के अंतर्गत आपको एफिलिएट मार्केटिंग और इसके स्किल्स के बारे में सीखने को मिलेगी जिससे आप असानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर ढेर सारे ई-कॉमर्स साइट से पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई साइट चला रहे हैं तो इसके लिए भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स होना जरूरी है, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करते हैं तो आपको ऐसे कई स्किल्स सीखने को मिलेगी जैसे सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन,  सोशल मीडिया मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और भी अन्य स्किल्स जिसे सीखने के बाद आप आसानी से घर पर ही रह कर महीने के लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। अगर डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सीखना चाहते हैं तो आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सीख सकते हैं, यहां आपको गूगल द्वारा सर्टीफाइड फैकेल्टी द्वारा डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सिखाए जाते हैं, इसके अलावा यहां मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोगाम में 100 % प्लेसमेंट के साथ नौकरी नहीं मिलने पर मनीबैक गरांटी दी जा रही है, जहां आपके जॉब की गारंटी कंपनी खुद ले रही है।

Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 
 

फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम क्या है और इसे कैसे करें


एफिलिएट मार्केटिंग या प्रोग्राम का मतलब है किसी भी प्रोडक्ट के सेल पर आपको कमीशन मिलना। आपको बता दें कि भारत में ऐसे बहुत से ई-कॉमर्स साइट हैं, जैसे मीशो, फ्लिपकार्ट, एमाजॉन और मिंत्रा, ये सभी कंपनी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके साइट पर आए और प्रडक्ट खरीदे। इसके लिए ये कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, जिसमें इच्छुक लोग जुड़ कर प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और उनके द्वारा प्रमोट किए गए लिंक से कोई उस कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी उस प्रमोटर को उस प्रोडक्ट के कॉस्ट पर तय किए गए परसेंट पर कमीशन देती है। इसके अलावा एफिलिएट करने के लिए आपके पास वेबसाइट होना चाहिए।
 

डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 

 

फ्लिपकार्ट एफिलिएट कैसे जॉइन करें


1. फ्लिपकार्ट एफिलिएट जॉइन करने के लिए आप सबसे पहले  affiliate.flipkart.com साइट पर जाए, इसके बाद फ्लिपकार्ट एफिलिएट का होमपेज खुलेगा जहां आपको जॉइन नॉउ फॉर फ्री वाले ऑपशन पर क्लीक करना है।

2. जब आप यहां रजिस्टर करते हैं तो एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने बायोडाटा से जुड़े जानकारी भरना है, जब आप मेल आईडी और पसवर्ड भरते हैं फिर आप आई एग्री पर क्लीक करे और फिर रजिस्टर बटन पर क्लीक कर देना है।

3. इसके बाद आपका मेल आईडी खोलना है और फ्लिपकार्ट की ओर से आपके पास एक वेरीफिकेश मेल आएगा जिसमें दी गई लिंक पर आपको क्लीक करना है फिर एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा, जहां आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता भरना है और डिटेल को सेव करना है।
 

युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे


4. अब आपके अगले पेज में वेबसाइट की जानकारी भरना है, जैसे कि यूआरएल और एक महिने में आपके वेबसाइट पर कितने लोग आते हैं, आपका साइट किस विषय से संबंधित है ये सभी जानकारी भर के सेव कर देना है।

5. इसके बाद आप तीसरे पेज को ओपन करें जहां आपको पमेंट से संबंधित जानकारी भरना है और इंडिविजुअल अकाउंट वाले ऑपशन पर क्लीक करना है।

6. इसके बाद आपको पेन कार्ड नंबर और पेमेंट मोड के बारे में जानकारी भरना है और सेव एंड अपलोड पर क्लीक करना है।

7. ये सभी जानकारी और ऑपशन को भरने के बाद आपका फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट बन चूका है अब आपको मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है। 

अब आप अपने एफिलिएट अकाउंट में लॉग इन करके अपने वेबसाइट के विषय के मुताबिक किसी भी फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बना सकते हैं और इसे अपने वेबसाइट पर डाल सकते हैं। जिसके बाद जब कोई आपके साइट पर लगे हुए लिंक पर क्लीक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा, ऐसे ही आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कमा सकते हैं।
 
घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी

 
 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 
 युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 गृहणियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर ऑप्शन
 बेरोजगार एवं गृहणियां एफिलिएट मार्केटिंग के इन 5 आसान तरीकों से कमाएं पैसे