Daily Top Current Affairs, यहां 23 November  के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 24 Nov 2022 12:07 AM IST

Source: safalta

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर।
आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।


हाइपरट्रिचोसिस सिंड्रोम क्या है जाने विस्तार से


सामान्य इंसान के शरीर में बालों की ग्रोथ की असामान्य स्थिति को हाइपरट्रिचोसिस कहा जाता है। यह एक तरह का ऐसा सिड्रोंम हैं, हाइपरट्रिचोसिस दो तरह की होती है जिसमें से  एक स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के शरीर के कुछ अंगों पर ही बाल आते हैं, तो दूसरी स्थिति में किसी एक निश्चित अंग या एरिया पर बाल आते हैं। हाइपरट्रिचोसिस को वेयरवोल्फ सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। हाइपरट्रिचोसिस होने पर किसी व्यक्ति के शरीर में जानवर के सामान अत्यधिक बालों के ग्रोथ होते हैं। यह सिंड्रोम महिला एवं पुरुष दोनों को प्रभावित कर सकती है, लेकिन यह बहुत दुर्लभ सिंड्रोम है जो लाखों लोगों में एक को होता है। हाइपरट्रिचोसिस जन्म के पहले और बाद, दोनों स्थिति में हो सकती है आइए जानते हैं कि हाइपरट्रिचोसिस के प्रकार क्या हैं।


क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो पहल क्या है जाने विस्तार से


आईएफएआई में देश भर के 18 से 35 साल के 75 युवा फिल्मकार 53 घंटे में शॉर्ट फिल्म बनाकर दिखाने के प्रयास करेंगे कि आजादी के 24 साल में भारत की तस्वीर कैसी होगी, भविष्य में भारत की प्रगती कैसी होगी, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो पहल के दूसरे एडिशन 53 ऑवर चैलेंज को लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का आयोजन 53 वें आईएफएआई (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) गोवा के साथ किया गया है, युवाओं को कंपटीशन के माध्यम से एक हजार से ज्यादा एप्लीकेशन चुना गया है। विजेताओं को बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह कहा है कि उम्मीद है कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सिने दिग्गजों के मास्टर क्लास से आप सभी का हुनर और भी ज्यादा निखरेगा और कामयाबी  की ऊंचाइयों को छू लेंगे। इस पहल को शॉर्ट्स टीवी सहयोग से नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने समर्थन किया है। 


Russia Supplier of Fertilizers to India, रूस बना भारत का सबसे बड़ा फर्टिलायजर सप्लायर जाने इसके कारण के बारे में


Russia Supplier of Fertilizers to India : रूस पहली बार भारत के सबसे बड़े  फर्टिलाइजर सप्लायर बन गया है,  रशियन एक्सपोर्टर ने कथित तौर पर यह कहा है कि साल 2022 में फाइनेंशियल ईयर के पहली छमाही में भारतीय उर्वरक बाजार का 21 परसेंट हिस्सा पर कब्जा कर लिया गया है, जो पहले भारत के सबसे बड़े सप्लायर चीन से आगे निकल गया है।


   Manipur Sangai Festival, मणिपुर शंगाई महोत्सव क्या है, जाने इसके बारे में विस्तार से


मणिपुर में हर साल 21 से 30 नवंबर तक मणिपुर संगाई महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव का नाम केवल मणिपुर में पाए जाने वाले मृग संगाई हिरण के नाम पर इस महोत्सव का नाम रखा गया है। इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी और अब यह महोत्सव दुनिया में मणिपुर की समृद्धि परंपरा और संस्कृति का प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा मंच बन गया है। इस महोत्सव का आयोजन राज्य पर्यटन विभाग किया जाता है एवं जो कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाने वाले सबसे बड़े महोत्सव में से एक है।