हमारे देश में हर साल कई तरह की सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षाएं राज्य स्तर पर और केंद्रीय स्तर दोनों पर आयोजित करवाई जाती है जैसे कि रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, स्टेट पीएससी, यूपीएससी और अनेक परीक्षाएं। इन परीक्षाओं में करंट अफेयर का एक अलग खंड होता है जिसमें छात्रों से लगभग 20 या इससे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं यदि छात्र करंट अफेयर की अच्छे से तैयारी करते हैं तो उनका इस खंड में इसको करना काफी ज्यादा संभव हो जाता है। परीक्षा के वक्त एक बार में पूरे साल का करंट अफेयर पढ़ना किसी भी छात्र के लिए मुश्किल होता है यदि आप हर महीने का करंट अफेयर महीने दर महीने पढ़ेंगे तो आपको काफी आसानी होगी।
इसलिए आपके करंट अफेयर की तैयारी के लिए सफलता लेकर आया है मार्च महीने की करंट अफेयर मैगजीन। इस मैगजीन में सभी क्षेत्रों को कवर किया गया है जिससे छात्र को पढ़ने में आसानी होगी।
क्या खास है हमारी मार्च करंट अफेयर्स मैगजीन में
- पिछले 1 मास फरवरी 2022 के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
- परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
- सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
- विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
- 1 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज
- राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश