How to create SEO audit portfolio? SEO Audit किसे कहते है और SEO Audit कैसे करें?

Safalta Expert Published by: Poonam Updated Mon, 10 Oct 2022 11:23 AM IST

Source: Safalta

इस पोस्ट के जरिये आज हम आपको एस ई ओ ऑडिट की जानकारी देने वाले है जिसके द्वारा आपको अपनी वेबसाइट का एस ई ओ ऑडिट करने में आसानी होगी। अगर आप भी अपनी वेबसाइट के एस ई ओ को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट का महीने में कम से कम दो बार एस ई ओ ऑडिट जरुर करना चाहिए और नेगेटिव एस ई ओ को हटाना चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट पर रैंकिंग में नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। Click here to buy a course on Graphic Designing- Graphic Designing Specialization Course  

एस ई ओ ऑडिट क्या होता है ?

वेबसाइट के पूरा एस. ई. ओ. का निरीक्षण करके उसके नेगेटिव एस. ई. ओ. को हटाना और इसे अधिक बेहतर बनाना एस. ई. ओ. ऑडिट होता है।
एस. ई. ओ. ऑडिट के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को गूगल में अच्छी रैंकिंग दिलवा सकते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

एस ई ओ ऑडिट कैसे करें  ?

इस पोस्ट में आगे हम आपको एस ई ओ चेकलिस्ट भी बतायंगे। इसमें बताये हुए स्टेप को फॉलो करके आप अपने वेबसाइट के एस. ई. ओ. को सुधार सकते हैं। अपनी साईट की  रैंकिंग को बड़ा सकते हैं। तो अब आपको स्टेप बताते हैं। एस. ई. ओ. ऑडिट के सारे पॉइंट ये हैं -

Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation



अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनायें  

वर्तमान समय में ज्यादातर यूजर मोबाइल से ही इन्टरनेट का यूज़ करते हैं, इसलिए आपकी वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है। 

वेबसाइट की इंडेक्सिंग की समस्या को दूर करें 

 किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए पहले उसका सर्च इंजन में इंडेक्स होना जरुरी है, क्योंकि गूगल उन्हीं वेबपेज को सर्च इंजन में रैंक करवाता है जो इंडेक्स रहते हैं। 

वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करें

अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करके अपनी साइट की स्पीड को चेक करे और डब्लू पी रॉकेट जैसे प्लगइन का यूज़ करें। अगर  आपकी वेबसाइट वेल ऑप्टीमाइज़ है तो डब्लू पी रॉकेट आपकी वेबसाइट की स्पीड को काफी हद तक बढ़ाने की क्षमता रखता है। 

ALSO CHECK- How To Start A Graphic Design Career in 2022?
 8 Graphic Design Trends In 2022

 वेबसाइट के ऑन पेज एस ई ओ को सुधारें 

वेबसाइट का ऑन पेज एस ई ओ पूरी तरह आपके हाथ में ही होता है। आप जितना अच्छा ऑन पेज एस ई ओ करेंगे उतना ही आपके वेबसाइट की सर्च इंजन में अच्छी रैंक करने की संभावना ज्यादा होती है। 

बैकलिंक को एनालाइज़ करें

वेबसाइट की रैंकिंग को सुधारने करने के लिए बैकलिंक महत्वपूर्ण  फैक्टर हैं। इसलिए अपने वेबसाइट की बैकलिंक को भी एनालाइज़  करना जरुरी है। 

ब्रोकन लिंक फिक्स को करें

अपनी वेबसाइट में ब्रोकन लिंक का पता करने के लिए आप ब्रोकन लिंक चेकर टूल का यूज़ कर सकते हैं। यह टूल फ्री में काम करता है। आपकी वेबसाइट के सभी ब्रोकन लिंक को ढूँढ कर बताता है। इसके साथ ही अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर आप ब्रोकन लिंक चेकर प्लगइन को भी इनस्टॉल कर सकते हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा हमने जाना कि अपनी वेबसाइट का एस ई ओ ऑडिट कैसे करे तथा इस पोस्ट में हमने आपको एस ई ओ ऑडिट की चेकलिस्ट भी दी है। जिनको फॉलो करके आप अपनी साइट का एस ई ओ ऑडिट आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ  हमने आपको एस ई ओ ऑडिट करने के टूल के बारे में भी बताया है। आशा है आपको पसंद आया होगा।