यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार यूपी के युवा विद्यार्थी पिछले कई महीनों से कर रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 26210 पदों को भरने के लिए 2021 में आयोजित करवाई जानी थी लेकिन अभी तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हो रही देरी के कारण छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल कैंपेन चला रहे हैं और यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड को जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे और इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग अलग-अलग सीटों का रिजर्वेशन भी करेगा। महिला और पुरुष कैंडिडेट के लिए अलग रिजर्वेशन से जुड़ी अधिक जानकारी छात्रों को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पाएगी। अब ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में होने वाली परीक्षा कितने अंक की होती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
कितने अंक की होगी कॉन्स्टेबल परीक्षा?
उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है लिखित परीक्षा सभी छात्रों के लिए कंपलसरी है। लिखित परीक्षा में छात्रों से कुल डेढ़ सौ प्रश्न चार विषयों से पूछे जाएंगे यह सभी प्रश्न 2-2 अंक के होते हैं जिस वजह से परीक्षा कुल 300 अंक की होगी। हालांकि आपको बता दे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में नेगेटिव मार्किंग लागू की जाती है जिस वजह से छात्रों को काफी समस्या का सामना परीक्षा में उत्तर देते समय करना पड़ेगा क्योंकि हर गलत उत्तर पर छात्र के अंक परीक्षा में काटे जाएंगे। परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप के होंगे और परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा क्योंकि हाल ही में आयोजित करवाई गई यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा भी ऑफलाइन मोड नहीं हुई थी।
कब हो सकता है नोटिफिकेशन जारी?
उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का अधिकारिक नोटिस अभी तक सामने नहीं आया है।
मगर मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इसी माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।