बहुत जल्दी यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड उत्तर प्रदेश के अंदर 26210 पुलिस कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार यूपी के युवा छात्र बीते 1 साल से कर रहे हैं। मिल रहे लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यूपी के लाखों युवा छात्रों का इंतजार अब बहुत जल्द ही समाप्त होने जा रहा है क्योंकि माना जा रहा है कि अगले महीने के शुरुआत में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर आवेदन करने के लिए छात्रों को 1 महीने का समय दिया जा सकता है आवेदन करने वाले अब उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह कॉन्स्टेबल भर्ती के पात्र होगा। तो चलिए जानते हैं किन गलतियों की वजह से यूपी में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती से छात्र अपनी एक छोटी गलती से हो सकते हैं बाहर। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन में यह गलती ना करें
उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सभी प्रकार के नियम राज्य सरकार के कानूनों को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा तय किए जाते हैं। आयोग अपनी ऑफिशल नोटिफिकेशन में परीक्षा के लिए सिलेबस एग्जाम पैटर्न और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देता है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तो पूरा कर रहे होते हैं लेकिन उनकी एक छोटी लापरवाही की वजह से उनका आवेदन पत्र ही रद्द कर दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे कि कौन सी गलतियां आपको अपने कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन के वक्त नहीं करनी है।
- कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन के वक्त अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी, अगर छात्र की फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी हुई तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो का बैकग्राउंड सफेद कलर का या तो हल्के कलर में होना चाहिए।
- छात्र की फोटो पूरी तरह से क्लियर होनी चाहिए अगर फोटो छात्र ने गलती से ब्लर अपलोड कर दी तो उसका आवेदन पत्र, इस स्थिति में भी रद्द किया जाएगा।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बहुत ही ध्यान पूर्वक अपनी कैटेगरी और अन्य जानकारियां आवेदन पत्र में भरनी होगी।
- कोई भी अब दस्तावेज अपलोड करते वक्त उस पर अपना साइन जरूर करें।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड
फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।