नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है व्हाट्सएप्प फ़ीचर्स के बारे में। आज हम जानेंगे कि व्हाट्सएप्प में कौन कौन से फीचर्स होते है और यह कैसे काम करते है।
Whatsapp क्या है ? इसके बारे में जानते है।
Whatsapp massenger एक कम्युनिकेशन एप्प्लिकेशन है। इसको voice मैसेज, vedio call, text मैसेज, photo को send करने के लिए उपयोग किया जाता है। ब्रायन एक्टन और जेन कूम ने 2009 में whatsapp को स्थापित किया था। जेन कूम ने बहुत सी नाकामयाबियों के बाद इस एप्प को बनाया। इस एप्प को रोजाना में यूज़ होने वाले बहुत कॉमन word what is के ऊपर नाम दिया whatsappp . आज whatsappp इतना फेमस हो चुका है कि सबसे ज्यादा उसे होता है किसीको कुछ भी बताने के लिए। कुछ भी बताना हो whatsappp कर दो। हर छोटी बड़ी बात आज whatsappp के द्वारा बताई जा रही है।
Download these FREE Ebooks:
1 Introduction to Digital Marketing
2 Website Planning and Creation
whatsappp फीचर्स की लिस्ट
आज हम आपको whatsappp फीचर्स की जानकारी देंगे। वह कौन कौन से हैं और उनका क्या उपयोग है। whatsappp new फीचर्स की भी जानकारी देंगे।चलिए बात करते है फीचर्स की -
Whatsappp Group
Whatsappp Group में आप अपने phone में save contect list में user को जोड़कर एक group बना सकते है। सबसे एक साथ मेसेज द्वारा बात कर सकते है। एक साथ group chat कर सकते है। इसमें सबको एक साथ इमेज, टेक्स्ट, क्लिप send कर सकते है।
Broadcast
Whatsapp Broadcast फीचर एक बहुत अच्छा फीचर है। Broadcast मैसेजिंग के द्वारा आप किसी भी मैसेज को private मैसेज की तरह मैसेज भेज सकते हैं। जो सीधा मेंबर के इनबॉक्स में जाता है। जिसका प्रयोग करके आप 256 मेंबर तक एक साथ मेसेज भेज सकते है। Broadcast में जुड़े किसी भी मेंबर को पता नहीं चलेगा कि इसमें कौन जुड़ा है और किस किस को मेसेज गया है।
Whatsapp Web
Whatsapp Web का प्रयोग अपने Whatsapp को laptop या computer से जोड़ने के लिए किया जाता है। आप इससे एक ही Whatsapp को दो phone में भी यूज़ कर सकते है।
Format message
Format message से अपने मैसेज को formate कर सकते है। Text को सुंदर बना सकते है।
Marks as unread
इस फीचर के द्वारा मैसेज को पढ़ कर फिर से unread show कर सकते हैं।
Privacy
इस फीचर में आप अपनी profile को private रख सकते हैं। आप जिसे चाहे सिर्फ उसे ही अपने बारे में बता सकते है बाकी कोई और नहीं देख सकता है।
Invitation of Whatsapp Group
इसके द्वारा आप Invitation link बना सकते है। Whatsapp Group में नए user को एड करने के लिए Invitation link का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे user आसानी से group में जुड़ सकते हैं।
Delete For Everyone
इसकी help से आप अपने द्वारा किये हुए मेसेज को 7 मिनट के अंदर ही message delete कर सकते है इससे ये user और sender दोनों की whatsapp chat से डिलीट हो जाता है।
ये whatsapp के कुछ फीचर्स जिन्हे आप आसानी से use कर सकते है इसके साथ कुछ और फीचर भी है जिनके बारे में यदि आप चाहे तो हम आपको बता सकते है। हम उन्हें भी आगे बताने का प्रयास करेंगे।