Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या है परीक्षा की नई तिथि को लेकर अधिकारिक अपडेट
UPTET FREE Mock Test- Click Here
क्या सीटेट की तरह ऑनलाइन हो सकती है यूपी टीईटी परीक्षा
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 प्रश्नपत्र लीक के बाद कई लोग परीक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में लोग का कहना यह भी है कि सीटेट की तरह यूपीटीईटी परीक्षा क्यों ऑनलाइन मोड में आयोजित नहीं करवाई जा सकती। सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा इस बार ऑनलाइन आयोजित करवाई जा रही है, यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में हो रही है। सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा इस बार ऑनलाइन आयोजित करवाई जा रही है यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में हो रही है, यूपीटीईटी परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षा के लिए ही तैयारी करनी चाहिए क्योंकि UPBEB परीक्षा की तैयारी ऑफलाइन मोड में कराने की तैयारी कर रहा है। फिर से पेपर लीक जैसी समस्या सामने ना आए इसके लिए आयोग पूरी तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें
UPTET Exam 2021 कर लीजिए इस तरह के प्रश्नों की तैयारी
किस वर्ग को लाने होंगे न्यूनतम कितने अंक जानिए यहां
किसी भी परीक्षा को पार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं अंक , यूपीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए भी उम्मीदवार को अच्छे अंको से पास होना होगा। उम्मीदवार को न्यूनतम कितने अंक चाहिए होंगे , इसको हमने नीचे दिए गए चार्ट में समझाया है।नीचे दी गई अंको की जानकारी केवल अनुमान के अनुहार है, पिछले वर्ष के परीक्षा के अंको को देखने के बाद ,इस साल होने वाली परीक्षा के न्यूनतम अंको का अनुमान कुछ इस प्रकार है -
श्रेणी | न्यूनतम अंक |
सामान्य | 90-95 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 85-90 |
एससी | 82-85 |
एसटी | 80-85 |
अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।