UPSSSC PET Exam 2022: पीईटी के लिए जून महीने में शुरू हो सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानिए 2021 का सर्टिफिकेट कब तक रहेगा वैद्य

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 06 Jun 2022 11:28 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) यूपी में ग्रुप सी भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा पेट का आयोजन करवाता है। यूपी में होने वाली ग्रुप सी भर्तियों में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जो पेट परीक्षा को पास करेंगे और पेट परीक्षा पास करने के बाद आयोग अभ्यार्थियों को सर्टिफिकेट देता है। यूपीएसएसएससी के ऑफिशियल एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में पेट परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को करवाया जाएगा। मगर आयोग ने अभी तक पेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है। 2021 में पेट परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को करवाया गया था यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाती है। चलिए जानते हैं कब तक जारी होगा पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन और साथ ही पिछली परीक्षा में छात्रों को मिला सर्टिफिकेट कब तक वैलिड रहेगा। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

कब तक होगा पेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

यूपी में इस साल होने वाली पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जून महीने में जारी किया जा सकता है, यूपीएसएसएससी द्वारा अभी तक पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। अगर आयोग को परीक्षा का आयोजन समय पर यानी कि 18 सितंबर को करवाना है तो इस महीने किसी भी तरह नोटिफिकेशन जारी करना पड़ेगा क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्रों को कम से कम 1 महीने का समय अपना आवेदन करने के लिए दिया जाएगा। अगर आप भी पेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 
 
 PET Economy Free E-Book PET Maths Free E-Book
PET General Science Free E-Book PET Geography Free E-Book
 

कब तक वैलिड रहेगा पेट सर्टिफिकेट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त 2021 को करवाई गई पेट परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैधता जल्द ही समाप्त होने वाली है। पिछले साल जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पेट परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मिलने वाले सर्टिफिकेट की वैधता केवल 1 साल तक की बताई गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 28 अक्टूबर को अभ्यार्थियों के सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो जाएगी क्योंकि 2021 में हुई पेट् परीक्षा के रिजल्ट 28 अक्टूबर को ही जारी किए गए थे। इस विषय को लेकर आयोग ने अभी किसी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया है आप सभी छात्रों को लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। 
 
 PET General Hindi Free E-Book PET History Free E-Book
PET Reasoning Free E-Book PET Revision E Book


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।

सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।