उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) यूपी में ग्रुप सी भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा पेट का आयोजन करवाता है। यूपी में होने वाली ग्रुप सी भर्तियों में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जो पेट परीक्षा को पास करेंगे और पेट परीक्षा पास करने के बाद आयोग अभ्यार्थियों को सर्टिफिकेट देता है। यूपीएसएसएससी के ऑफिशियल एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में पेट परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को करवाया जाएगा। मगर आयोग ने अभी तक पेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है। 2021 में पेट परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को करवाया गया था यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाती है। चलिए जानते हैं कब तक जारी होगा पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन और साथ ही पिछली परीक्षा में छात्रों को मिला सर्टिफिकेट कब तक वैलिड रहेगा। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई
फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
कब तक होगा पेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
यूपी में इस साल होने वाली पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जून महीने में जारी किया जा सकता है, यूपीएसएसएससी द्वारा अभी तक पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। अगर आयोग को परीक्षा का आयोजन समय पर यानी कि 18 सितंबर को करवाना है तो इस महीने किसी भी तरह नोटिफिकेशन जारी करना पड़ेगा क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्रों को कम से कम 1 महीने का समय अपना आवेदन करने के लिए दिया जाएगा। अगर आप भी पेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
कब तक वैलिड रहेगा पेट सर्टिफिकेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अगस्त 2021 को करवाई गई पेट परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैधता जल्द ही समाप्त होने वाली है। पिछले साल जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पेट परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मिलने वाले सर्टिफिकेट की वैधता केवल 1 साल तक की बताई गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 28 अक्टूबर को अभ्यार्थियों के सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो जाएगी क्योंकि 2021 में हुई पेट् परीक्षा के रिजल्ट 28 अक्टूबर को ही जारी किए गए थे। इस विषय को लेकर आयोग ने अभी किसी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया है आप सभी छात्रों को लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।