UP Polytechnic Exam 2021: क्या आप भी कर रहे हैं यूपी पॉलीटेक्निक की तैयारी तो यहां मिलेगी टॉप 20 कॉलेजों की पूरी जानकारी

SAFALTA ACADEMICS Published by: suzan poudel Updated Tue, 18 May 2021 08:02 PM IST

Highlights

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र Safalta.com के जरिए चलाए जा रहे स्पेशल पॉलिटेक्निक बैच को आज ही ज्वॉइन कर लेंI

अगर आप भी 10 वीं या 12वीं पास कर चुके हैं और ये सोच-सोच कर परेशान कि आगे क्या करें जिससे आपका करियर अच्छा और भविष्य उज्जवल हो तो आपके लिए पॉलिटेक्निक एक शानदार विकल्प हो सकता है जिसे करने के बाद आपको और कोई डिग्री या कोर्स करने की जरूरत नहीं होगी और आपके पास नौकरियों के अवसरों की भी कमी नहीं होगी। वो स्टूडेंट्स जिन्होंने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है या बारहवीं के एग्जाम देने जा रहे हैं वो पॉलिटेक्निक में अपना भविष्य बना सकते हैं।
आपको बता दें कि  संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्नि, उत्तर प्रदेश (JEEC-UP) ने 26 फरवरी 2021 को विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए  आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया की शुरू कर दी थी। पहले इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी जिसे कोरोना से देश में बिगड़े हालात की वजह से बढ़ाकर 15 मई किया गया लेकिन हाल ही में इसकी अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट या फिर
https://jeecup.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P पर आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए इस लिंक  https://www.safalta.com/demo-registration  के जरिए फ्री काउंसलिंग के लिए खुद का पंजीकरण कर सकते हैं।  



क्या है पॉलिटेक्निक करने के फायदे:


1-इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं।
2-यहां छात्रों को किताबी से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज देने पर जोर दिया जाता है।
3-पॉलिटेक्निक के बाद और कोई कोर्स करने की बाध्यता नहीं होती है। 
4-पॉलिटेक्निक के बाद आप किसी भी अपनी स्ट्रीम में किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
5. आप यहां से इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करने के बाद सीधे बीटेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।
6. आप किसी भी सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के माध्यम से राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकते हैं। प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में 10 वीं पास से लेकर स्नातक कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अलग-अलग जिलों में बने केंद्रों पर ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी हिन्दी या अंग्रेजी दोनों में किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज:

1.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, (जीपीएल) - लखनऊ
2.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज – कानपुर
3.गवर्नमेंट जीबी पंत पॉलिटेक्निक कॉलेज-लखनऊ
4.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - गाजियाबाद
5.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - गोरखपुर
6.गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज - लखनऊ
7.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - बांदा
8. अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक - माथुर
9.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - मैनपुरी
10.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - मुरादाबाद
11.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज – बरेली
12.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - रामपुर
13.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - फिरोजाबाद
14.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - गोंडा
15.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज - बिजनौर
16.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज – सहारनपुर
17.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज – फैजाबाद
18.गांडी पॉलिटेक्निक कॉलेज - मुजफ्फरनगर
19.हंडिया पॉलिटेक्निक कॉलेज - हंडिया
20. मायावती सरकार गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज - बदलापुर

कैसे करें एंट्रेंस एग्जाम की पक्की तैयारी :

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र Safalta.com  के जरिए चलाए जा रहे स्पेशल पॉलिटेक्निक  बैच को आज ही ज्वॉइन कर कर लें जहां दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में उनकी पूरी तैयारी कराई जाएगी। इस बैच में स्टूडेंट्स को घर बैठे लाइव क्लासेस, साथ ही पीडीएफ नोट्स और बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। तो देर किस बात की अभी
इस लिंकhttps://www.safalta.com/upjee-polytechnic पर क्लिक करें।