UP Lekhpal Expected Cutoff in Hindi, क्या रहेगा लेखपाल परीक्षा में अपेक्षित कट ऑफ? जाने यहाँ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 10 Aug 2022 06:13 PM IST

Source: safalta

UP Lekhpal Expected Cutoff in Hindi- उत्तर प्रदेश में पिछले महीने 31 जुलाई को हुई लेखपाल परीक्षा की अंतिम उत्तर रिजल्ट से कुछ समय पहले जारी करी जाएगी, अभी केवल परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी करी है। अगर आपने भी उत्तर प्रदेश में हुई लेखपाल परीक्षा दी थी तो आप भी जरुर रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे होंगे, अगर आयोग ने अभी तक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नही दी है।
2022 लेखपाल भर्ती में केवल वही स्टूडेंट शामिल हुए है जिन्होंने 2021 की पेट परीक्षा दी थी और आयोग के इसी साल मई में लेखपाल मेंस परीक्षा के लिए स्टूडेंट को पेट कट ऑफ के जरिए शोर्ट लिस्ट किया था। 2022 लेखपाल भर्ती से इंटरव्यू राउंड को हटा दिया गया था जिस कारण यह परीक्षा इस साल 80 अंक की जगह 100 अंक की हुई है, लेखपाल मेंस परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी और स्टूडेंट को लेखपाल के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कितना रहेगा इस पर भी लेखपाल परीक्षा में कटऑफ और पिछली लेखपाल भर्तियों की परीक्षा का कट ऑफ-  यूपी पीईटी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही हमारा UPSSS PET Complete Batch ज्वाइन करे- 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW फ्री UPSSSC e-Book Set 2022
 

यूपी लेखपाल अपेक्षित कट ऑफ 2022 (UP Lekhpal Expected Cutoff in Hindi)

2022 में हुई लेखपाल मुख्य परीक्षा से पहले उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की कट ऑफ के आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिस वजह से एक्सपर्ट्स का मानना है कि लेखपाल मुख्य परीक्षा में कटऑफ बाकी की भर्तियों के मुकाबले अधिक रहेगी। इस बार हुई लिखित परीक्षा के लिए अपेक्षित कटऑफ कुछ इस प्रकार है.

श्रेणी अपेक्षित कट ऑफ
सामान्य  80-85
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस 76-80
अनुसूचित जाति  70-72
अनुसूचित जनजाति 65-68
 

यूपी लेखपाल कट ऑफ 2015-16

2015-16 में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा के जरिये उत्तर प्रदेश में 15000 के करीब लेखपाल के पदों को भरा गया था उस समय यह परीक्षा 80 अंक की हुई थी जबकि 20 अंक इंटरव्यू के थे। लेकिन इस बार लेखपाल परीक्षा में इंटरव्यू राउंड को हटा दिया गया है और लिखित परीक्षा 100 अंकों की हुई है। नीचे हमने आपके लिए साल 2015-16 लेखपाल परीक्षा की कट ऑफ साझा किया है।
 
श्रेणी कट ऑफ मार्क्स
सामान्य  52 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग 50 अंक
अनुसूचित जाति 45 अंक
अनुसूचित जनजाति 40 अंक


UP Lekhpal Training Center
UP Lekhpal Answer Key in HIndi 2022

यूपी लेखपाल 2022 कटऑफ मार्क्स को प्रभावित करने वाले कारक
 

  • उम्मीदवारों की संख्या जो यूपी लेखपाल 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

  • रिक्तियों की संख्या जो परीक्षा काफी लम्बे टाइम बाद करवाई जा रहे है। 

  • यूपी लेखपाल प्रश्न पत्र का जटिलता स्तर।

  • उम्मीदवार जिस श्रेणी से संबंधित हैं, वह भी एक कारक है। (सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी)