UP Lekhpal Exam Pet Cutoff 2022: लेखपाल मेंस परीक्षा के लिए जारी हुआ पेट कट ऑफ, केवल यही अभ्यार्थी दे पाएंगे लेखपाल परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 05 May 2022 05:58 PM IST

Source: Safalta

यूपी सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन में लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए पीईटी परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है, यह कटऑफ आयोग ने 5 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करी है। अगर आपने भी इस साल होने वाली लेसबॉर्डिनेटखपाल परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आपको पीईटी कट ऑफ देख लेना चाहिए क्योंकि इसी आधार पर छात्रों को लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच ऑनलाइन आमंत्रित किया था। तो वही पीईटी परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 में 24 अगस्त को करवाया गया था। तो चलिए जानते हैं कितना रहा है श्रेणी अनुसार पीईटी परीक्षा का कट ऑफ लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए।
इस आर्टिकल में नीचे आप पीईटी कट ऑफ यूपी लेखपाल में इस परीक्षा के लिए देख सकते हैं। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा में मौका है अपने 25 अंको को पक्के करने का- यहाँ देखें कैसे। 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW   General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 
UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Free E Book- Download Now
Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

पीईटी लेखपाल मेंस परीक्षा कट ऑफ

यूपी में होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो पीईटी परीक्षा पास हुए थे। क्योंकि आयोग ने पीटी रिजल्ट के साथ कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं करी थी लेकिन आयोग ने कहा था कि लेखपाल मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पीईटी परीक्षा में नीचे दिए गए अंक लाने वाले अभ्यर्थी को ही केवल लेखपाल मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

विभिन्न श्रेणियाँ

कट ऑफ मार्क्स 

सामान्य श्रेणी

62.96

ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग)

62.96

अनुसूचित जाति (अनुसूचित जाति)

61.80

एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए 

44.71



कब होगी लेखपाल मुख्य परीक्षा

कुछ दिनों पहले यूपी सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया था जिसके मुताबिक यूपी में लेखपाल मुख्य परीक्षा 19 जून को आयोजित होगी इस साल उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। 
 

यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन


यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।