UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश विषय का पेपर लीक, 24 जिलों में स्थगित की गई परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 30 Mar 2022 03:04 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा करवाई जा रही यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया है। जिस वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 जिलों में परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। परीक्षा रद्द करने के बाद अभी आयोग ने परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है यह परीक्षा आज दोपहर में 2:00 बजे आयोजित करवाई जानी थी। पेपर लीक होने की खबर के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्कूल के निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई थी, दसवीं और बारहवीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश से लगभग 51 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट की अंग्रेजी परीक्षा के Set- 316 ED और 316 EI पेपर लीक होने की संभावना जताई है। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और दसवीं गणित परीक्षा से घबराए रहे हैं तो अभी करें UP बोर्ड 10 वीं मैथ्स क्वेश्चन बैंक- Download free PDF के साथ तैयारी। 

अगर आप इस वर्ष 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षा में जा रहे हैं तो अभी ज्वाइन करें- सफलता स्कूल चैंपियन बैच

कौन से जिलों में स्थगित की गई है परीक्षा

  1. बलिया
  2. एटा
  3. बागपत
  4. बदायूं
  5. सीतापुर
  6. कानपुर देहात
  7. ललितपुर
  8. चित्रकूट
  9. प्रतापगढ़
  10.  गोंडा
  11. आजमगढ़
  12. आगरा
  13. वाराणसी
  14. मैनपुरी
  15. मथुरा
  16. अलीगढ़
  17. गाजियाबाद
  18. शामली
  19. शाहजहांपुर
  20. उन्नाव
  21. जालौन
  22. महोबा
  23. आंबेडकरनगर
  24. गोरखपुर 
ऊपर दिए गए 24 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के बाकी क्या 51 जिलों में परीक्षा अपने तय समय पर ही आयोजित करवाई जाएगी। 

परीक्षा के लिए आयोग ने क्या किए थे इंतजाम

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का सफलता पूर्ण तरीके से आयोजन करवाने के लिए आयोग ने पूरे उत्तर प्रदेश में 8000 से अधिक परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया था। परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को केंद्रों के बाहर सुरक्षा इंतजामों का बंदोबस्त करने को भी कहा था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रश्न पत्र लिखना हो इस वजह से हजारों सेंटर पर नाइट विजन कैमरा और सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल करवाया था। जिसके बावजूद उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में आज इंग्लिश विषय का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है।

पेपर लीक होने के बाद सरकार ने कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं और साथ ही पेपर लीक की जांच करने के लिए एसटीएफ का गठन भी किया है।

फ्री मॉडल टेस्ट पेपर

Elementry Hindi Model Paper 10th- Download Now 
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now 

Maths Model Paper-10th- Download Now 
English Model Paper-10th- Download Now 
Science Model Paper-10th- Download Now