Ssc Chsl Salary in Hindi 2023, क्या आप जानते है एसएससी सीएचएसएल सैलरी और भत्तो के बारे म

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 07 Dec 2022 08:32 AM IST

Source: safalta

Ssc Chsl Salary in Hindi 2023- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग स्तर के पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षाएं करवाई जाती है जिसमें से एक एसएससी सीएचएसएल होती है। सीएचएसएल भर्ती केंद्र स्तर की भर्ती है जिस वजह से कैंडिडेट इस भर्ती में काफी आकर्षक सैलरी और लाभ दिए जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल भर्ती में होने वाली सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद छात्र को भारत सरकार द्वारा 17,000 से 18,000 तक का बेसिक पे प्रतिमाह दिया जाता है। इस साल होने वाली एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन 4 जनवरी 2030 तक कर सकते हैं। कैंडिडेट को मिलने वाले वेतन के साथ कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं एलाउंसेस के रूप में जिसके बारे में आप तो जरूर जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी सीएचएसएल सैलेरी और एलाउंसेस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप भी एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको सफलता की एक्सपर्ट सेकेंडरी द्वारा तैयार की गई SSC CGL Exam Free E-Book-  Download Now की सहायता ले सकते है।
December month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
 

Table of Content

एसएससी सीएचएसएल पोस्ट
SSC CHSL Salary 2022
SSC CHSL वेतन: भत्ता

 

एसएससी सीएचएसएल पोस्ट

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के तहत केंद्र सरकार के कई मंत्रालय व पदों पर भर्ती की जाती है इन सभी पोस्ट की जानकारी नीचे दी गई है। 
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)
  • डाक सहायक (पीए)
  • छँटाई सहायक (एसए)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - ग्रेड ए
 

SSC CHSL Salary 2022 (एसएससी सीएचएसएल वेतन)

एसएससी सीएचएसएल पदों पर होने वाली भर्ती के तहत केंद्रीय सरकार के कई मंत्रालयों में अलग-अलग प्रकार के पदों को भरा जाता है और इन पदों पर मिलने वाली सैलरी भी अलग अलग रहती है। एसएससी सीएचएसएल पदों पर होने वाली भर्ती के तहत मिलने वाले वेतन को सातवें वेतन आयोग के तहत निर्धारित किया जाता है। इन पदों पर छात्रों को मिलने वाली सैलरी की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। 
 
एसएससी सीएचएसएल पोस्ट एसएससी सीएचएसएल वेतनमान 
लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) रु. 19,900 - 63,200/-
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) रु. 19,900 - 63,200/-
डाक सहायक (पीए) रु. 25,500 - 81,100/-
छँटाई सहायक (एसए) रु. 25,500 - 81,100/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर-4 रु. 25,500 - 81,100/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन स्तर-5 रु. 29,200 - 92,300/-
डीईओ (ग्रेड ए) रु. 25,500 - 81,100/-
 

SSC CHSL वेतन: भत्ता

अभ्यार्थियों को सैलरी और साथ ही कई प्रकार के एलाउंसेस भी दिए जाते हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है, 

  • परिवहन भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • महंगाई भत्ता
  • छुट्टी यात्रा भत्ता
  • अन्य विशेष भत्ता
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एलडीसी का एसएससी सीएचएसएल वेतन क्या है?

एसएससी सीएचएसएल एलडीसी का वेतन रु 19,900 - 63,200/-

क्या एसएससी सीएचएसएल वेतन के साथ भत्ते मिलते हैं?

SSC CHSL मूल वेतन के साथ, SSC CHSL कर्मचारी को हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, महंगाई भत्ता और लीव ट्रैवल कंसेशन के हकदार होते है।