RRB Group D Exam 2021: आरआरबी ग्रुप डी के लिए करेक्शन लिंक हुए एक्टिवेट, लाखों अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 15 Dec 2021 11:43 AM IST

Source: Safalta

रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की है कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित करवाई जाएगी। आवेदन की स्थिति की जांच के लिए लिंक के साथ सुधार लिंक 15 दिसंबर 2021 बुधवार को सक्रिय हो जाएगा। संशोधन लिंक उन सभी छात्रों के लिए सक्रिय हो जाएगा जिन्होंने आवेदन किया था लेकिन उनके आवेदन खारिज कर दिए गए थे। वे उम्मीदवार आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों - rrbcdg.gov.in, आदि पर आरआरबी ग्रुप डी सुधार लिंक का उपयोग कर सकेंगे। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course - Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।  
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

बोर्ड ने 23 फरवरी, 2022 से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है।
19 फरवरी, 2022 तक निकलेंगे एडमिट कार्ड
संशोधन लिंक 15 दिसंबर, 2021 को सक्रिय हो जाएगा।
संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2021 है।

यह भी पढ़ें
RRB Group D देखे यहां परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

आरआरबी ग्रुप डी आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें

  • उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय / आधिकारिक वेबसाइटों - rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, उस अधिसूचना पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "आरआरसी-सीईएन-01/2019 (स्तर 1 पद) - फोटोग्राफ और / या हस्ताक्षर अपलोड करने और आवेदन की स्थिति की जांच के लिए संशोधन लिंक।"
  • लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपके आवेदन की स्थिति उपलब्ध हो जाएगी।
  • यदि इसे अस्वीकार कर दिया जाता है, तो आरआरबी ग्रुप डी संशोधन लिंक 2021 तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ें।
  • दिशानिर्देशों के अनुसार नया फोटोग्राफ और/या हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसे जमा करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति प्रिंट करना न भूलें।
सुधार  के लिए डायरेक्ट लिंक- CLICK HERE

यह भी पढ़ें
10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्तियां

सुधार के लिए दिया गया है अंतिम मौका-

 
आरआरबी ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि सभी उम्मीदवार विज्ञापन में उल्लिखित विनिर्देश के अनुसार अपनी स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर तैयार रखें। उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने का यह अंतिम मौका होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के किसी भी अनुरोध पर बोर्ड विचार नहीं करेगा। जिन उम्मीदवारों का आवेदन पहले ही स्वीकार कर लिया गया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।