CUET UG 2022: आज समाप्त हो जाएंगी सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, यहां देखें डिटेल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 31 May 2022 01:19 PM IST

Source: Safalta

अंडर ग्रेजुएशन के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए आज रात 9:30 बजे ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि आयोग अब अंडर ग्रेजुएशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को और आगे नहीं बढ़ आएगा क्योंकि आयोग पहले ही दो बार अंतिम तिथि को बढ़ा चुका है। अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 6 मई 2022 को शुरू की गई थी और प्रारंभिक समय में आवेदन करने की अंतिम तिथि आयोग ने 6 मई निर्धारित करी थी जिसके बाद इस को बढ़ाकर 22 किया गया था। 22 मई को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यूजीसी ने छात्रों के अनुरोध पर 27 मई को दोबारा से एप्लीकेशन विंडो शुरू किया था और 31 मई यानी कि आज रात 9:30 बजे इस विंडो को क्लोज कर दिया जाएगा। अगर आप ही इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अंडर ग्रेजुएशन करने का सपना देख रहे हैं तो आपको किसी भी तरह आज 9:30 बजे से पहले अपना आवेदन जरूर करना चाहिए क्योंकि इस साल बिना CUET परीक्षा दिए आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाएंगे। यदि आप इस वर्ष होने वाले CUET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे CUET Online Coaching: Join Now कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 
CUET MOCK TEST MATH
CUET MOCK TEST PHYSICS
CUET MOCK TEST CHEMISTRY
CUET MOCK TEST BIOLOGY
 

ऐसे करें अपना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करने के विकल्प का चयन करें।
  • अगले पेज पर पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • आपका आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।
  • फॉर्म को सेव करें और डाउनलोड करें।

कौन कर सकता है आवेदन

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी का 12 वीं पास होना जरूरी है तभी वर्ष परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। 
  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रहनी चाहिए। मगर आयोग ने अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है इसका मतलब है कि किसी भी आयु वर्ग के अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

CUET की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें

Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ

 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।

सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं