उत्तर प्रदेश के युवा छात्रों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी आने वाली है, दरअसल आपको बता दें कि नए साल पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पीएसी, कांस्टेबल और फायरमैन के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यूपी के डीजीपी मुख्यालय में यूपी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। जिस वजह से कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस विभाग में भर्ती जनवरी या फरवरी महीने में शुरू की जा सकती है। उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 से हिंदी में लंबित पड़ी है जिस वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। डीजीपी मुख्यालय के अधियाचन में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल के 26,200 पीएससी के 8500 और फायरमैन के 1057 पद भरे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
लंबे समय से अभ्यार्थी कर रहे है इंतजार
उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इस साल की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी कर के टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी और टेंडर प्रक्रिया के नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 26210 भरे जाने थे। टेंडर नोटिस जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में उम्मीद लगाई थी कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती शुरू करवाई जाएगी।
लेकिन 2022 बीतने पर उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय में पुलिस विभाग में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के साथ अन्य भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।
कौन कर पाएगा कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन?
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र माना जाते है।
आपको बता दें कि जो अभ्यर्थी 12वीं पास नहीं होंगे वह इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।