10 डिप्लोमा कोर्स जो आप दसवीं के बाद कर सकते हैं -
1) डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी - यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा है , जिनको फैशन में इंटरेस्ट हो , इसमें आपको फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया जाता है, इस कोर्स को करने के बाद आप फैशन डिजाइनर , कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी बन सकते है ।
2) डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स - अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो , आप इस कोर्स को चुन सकते है, इसमें आप एनिमेशन , प्रोग्रामिंग , डिजाइनिंग , ग्राफिक्स जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप क्रिएटिव है तो यह कोर्स आपके लिए बना है।
3) डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी - अगर आपका इंटरेस्ट होटल लाइन की क्षेत्र में है , तो आप इस कोर्स को चुन सकते है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
4) डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग - अगर आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर , लैपटॉप या मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में है तो आप डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कर सकते हैं।
5) डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स - इस कोर्स के नाम से ही आप समझ गए होंगे की इस कोर्स के अंदर आपको क्या सिखाया जाएगा । यह कोर्स बाकी कोर्स के मुकाबले सबसे अलग है ।
6) डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग - इस कोर्स में ज्यादातर इंटरेस्ट लड़कियों का होता है ,लेकिन अब समय बदल रहा है , इस कोर्स को करने के लिए लड़के भी इच्छुक रहते है , जिन्हें मेकअप के क्षेत्र में इंटरेस्ट है , वो इस कोर्स को कर सकते है ।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
7) डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग - केमिकल इंजीनियरिंग एक ऐसी फील्ड है जो रॉ मेटीरियल्स को उपयोगी प्रोडक्ट्स में बदलने के लिए केमिकल प्रोसेसेज का विकास करने के साथ ही केमिकल प्लांट्स की डिजाइनिंग और मेंटेनेंस के कार्य करती है । केमिकल इंजीनियरिंग की फील्ड में विद्यार्थियों के लिए बहुत से अफसर है ।
8) डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - यह कोर्स इंजीनियरिंग की एक ब्रांच है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी की टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है , इसमे इलेक्ट्रिसिटी के कंपोनेंट डिवाइस और सिस्टम के बारे में बताया जाता है । यह कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रिकल मोटर बनाने वाली कंपनी में आप काम कर सकते है या जहां पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है वहा पर आप एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में काम कर सकते है।
अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
9) डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी - टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में फैशनेबल कपड़ो की मांग को ध्यान में रखते हुए , बहुत ज्यादा रिसर्च , क्रिएटिविटी और इनोवेशन की जरूरत पड़ती है। इसमें गारमेंट्स , कलर और फैब्रिक लाइन की इंडस्ट्री से रिलेटेड काम करना होता है।
10) डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर - डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर कोर्स में बिल्डिंग के निर्माण , डिजाइन उसकी संरचना पर काम किया जाता है। जो स्टूडेंट क्रिएटिव है और फिजिक्स और मैथ्स की नॉलेज रखता हो वो इस डिप्लोमा कोर्स को करने की सोच सकता है। आर्किटेक्चर द्वारा किसी इमारत की संरचना के लिए प्लान बनाया जाता है, उसके बाद आर्किटेक्चर द्वारा उसकी डिजाइन बनाई जाती है , जिसके बाद वो उसका निर्माण करता है। यह कोर्स भी जानेमाने कोर्स में से एक माना जाता है।
भारत के सभी राष्ट्रीय उद्यान | विश्व की दस सबसे लंबी नदियां | |
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची | भारत में साम्राज्यों की सूची: मौर्य साम्राज्य से ब्रिटिश साम्राज्य तक | India in Olympic Games |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।