Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कौन सी परीक्षाएं है जिससे आप सेना में जा सकते हैं
CDS परीक्षा- भारतीय सेना में अधिकारी पद पे भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में दो बार संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा आयोजित की जाती है। सीडीएस लिखित परीक्षा में तीन पेपर होते हैं: अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित।इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
TES परीक्षा- हर साल सेना 12 वीं कक्षा में पीसीएम का विकल्प चुनने वाले 12 वीं पास छात्रों के लिए अधिसूचना जारी करती है।
Know difference between CDS and NDA here | भारतीय सेना क्लर्क वेतन 2021 |
Indian Coast Guard Salary 2021 | भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)-46 कोर्स के आवेदन नियमों में किए अहम बदलाव |
इन परीक्षाओं के अलावा भी कई परीक्षा के लिए इंडियन आर्मी समय-समय पर नोटिफिकेशन निकालती रहती है। यह नोटिफिकेशन आप भारतीय सेना की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।