IBPS कैलेंडर 2021 के अनुसार PO की प्रारंभिक परीक्षा 9, 10, 16 और 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जानी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए उन्हें तुरंत गंभीरता से परीक्षा की तैयारियों में लग जाना चाहिए।
Source: Amar Ujala
अभ्यर्थियों की सहायता के लिए www.safalata.com लेकर आये हैं कुछ खास टिप्स। इन टिप्स के जरिये अभ्यर्थी कम समय मे भी बेहतर ढंग से IBPS (PO) की परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा के लिए इन पाँच विषयों के निम्नलिखित महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान देना होगा। परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को इन पाँच विषयों के प्रत्येक टॉपिक का नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए।
रिजनिंग -
इन टॉपिक्स पर है ध्यान देने की जरूरत : मार्केटिंग सीरीज/ऐनेलॉजी , कोडिंग एंड डिकोडिंग , नंबर सीरीज , प्रॉब्लम-सॉल्विंग ,कॉम्प्रीहेंशन रिजनिंग और पैसेज एंड कन्क्लूजन जैसे प्रश्न
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (मैथ्स) -
इन टॉपिक्स पर है ध्यान देने की जरूरत : सीक्वेंस एंड सिरीज़ , डेटा इंटरप्रिटेशन , नंबर सिस्टम , रेशियो एंड प्रोपोर्सन, क्वैडरेटिक इक्वेशन , परसेंटेज एंड एवरेज और सिम्पलीफिकेशन
कंप्यूटर अवेयरनेस -
इन टॉपिक्स पर है ध्यान देने की जरूरत : बेसिक्स ऑफ कंप्यूटर , नेटवर्क बेसिक्स(WAN & LAN) , बेसिक इंटरनेट नॉलेज एंड प्रोटोकॉल , इनपुट एंड आउटपुट डिवाइसेज , जेनरेशन ऑफ द कंप्यूटर , कंप्यूटर शॉर्टकट एंड बेसिक नॉलेज ऑफ MS वर्ड/MS पॉवरपॉइंट /MS एक्सेल
बैंकिंग अवेयरनेस / जनरल अवेयरनेस -
इन टॉपिक्स पर है ध्यान देने की जरूरत : 6 महीनों का करेंट अफेयर , मार्केटिंग , इंडियन इकॉनमी , अवार्ड्स , एग्रीकल्चर , फाइनेंस , हिस्ट्री ऑफ बैंकिंग , आरबीआई फंक्शन , बैंकिंग टर्म्स , और फिस्कल मॉनेटरी पॉलिसीज
इंग्लिश लैंग्वेज -
इन टॉपिक्स पर है ध्यान देने की जरूरत : कॉम्प्रीहेंशन पैसेज , फील इन द ब्लैंक्स , फ्रेज एंड इडिओम्स , प्रिपॉजिशन , स्पॉटिंग एरर , और सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
IBPS PO परीक्षा 2021 की कम समय मे बेहतर तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स :
●2 महीने तक क्या पढ़ना है , सिलेबस को देखते हुए इसका रोडमैप तैयार करें और उसी हिसाब से नियमित तौर पर पढ़ाई करें।
●दुनिया में चल रही हर चीज से खुद को अपडेट रखें। करेंट अफेयर्स के लिए मंथली मैगज़ीन पढ़ना पर्याप्त नहीं है इसलिए रोजाना कम से कम 30 मिनट न्यूज़ देखें।
●आपको हरेक सेक्शन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि परीक्षा में आपको हर सेक्शन के कट ऑफ को पास करना होगा।
●प्रैक्टिस टेस्ट के लिए आपको कई ऑनलाइन वेबसाइटें मिल जाएंगी। उनमें रजिस्ट्रेशन करें और सप्ताह में कम से कम एक मॉक टेस्ट और वीकेंड के दौरान तीन प्रैक्टिस टेस्ट बनाएं।
●आपको एक मॉक टेस्ट बनाने में कितना समय लग रहा है इसपर ध्यान रखें और अपने स्पीड को बढ़ाने की कोशिश करें।
●हमेशा सकारात्मक रहें और खुद को मोटिवेटेड रखें।
●स्वस्थ जीवन शैली बनाए अपनाएं। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सही रहने से आप प्रतियोगिता में हमेशा एक कदम आगे रहेंगे।
●इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रीवियस ईयर पेपर्स का अभ्यास करना चाहिए और साथ ही साथ नवीनतम परीक्षा पैटर्न के मुताबिक भी अभ्यास करना चाहिए। इन पेपर्स को सॉल्व करने से अभ्यर्थियों को IBPS (PO) की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर को समझने में मदद मिलेगी।
Safalta.com के साथ करें परीक्षा की बेहतर तैयारी :
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए www.safalta.com लेकर आया है एक खास कोर्स। जहाँ पर आपको मिलता है एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 150 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस और 100 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स। इस कोर्स में आपको करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। इनकी मदद से अभ्यर्थी कम समय मे भी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी इस लिंक पर क्लिक करें https://www.safalta.com/ibps-po-prelims-mains-batch-2021 और तुरंत इस स्पेशल कोर्स को ज्वॉइन करें।
Read More:
IBPS PO Foundation Batch 2021
- 150+ hours Live interactive Classes
- Live Interactive Classes & Recorded Sessions
- Course Video subscription for 6 Months
- 100+ Downloadable PDF study material to boost your preparation
- Special Q&A Sessions
- Counseling Sessions by Expert Faculties
- Recorded Backup available for quick Revision.
- Solve unlimited doubts with Subject matter experts.
- A strategy session on how to attempt the exam.
- Experienced Faculties (Selection oriented)
- Dedicated Telegram Group for regular updates
- Special Current Affairs on Safalta YouTube Channel