सीयूईटी परीक्षा से सभी बोर्डों के अभ्यार्थियों को मिलेगा समान अवसर
2022 से पहले हमारे देश के नामी कॉलेजों में छात्रों को दाखिला केवल बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर ही मिलता था। अगर तुलना करें तो जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में केवल 100% अंक लाने वाले छात्रों को भी एडमिशन लेने का मौका मिलता था। ऐसे में जिन छात्रों के बोर्ड परीक्षा में किसी भी कारण से 100% से कम अंक आए हैं तो वह इन कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते थे। दिल्ली और मुंबई यूनिवर्सिटी में यह अक्सर देखा जाता था कि दूसरे राज्य से बारहवीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों के अंकों को कम वेटेज दी जाती थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के छात्रों की तुलना में। इस वजह से बिहार बोर्ड और यूपी बोर्ड से 12वीं पास करने वाले अभ्यार्थी अक्सर बड़े विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने से वंचित रह जाते थे।कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में एनसीआरटी बेस्ड सिलेबस के अनुसार परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, अब देश के किसी भी बोर्ड से 12वीं परीक्षा देने के बाद छात्रों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा जिससे हर राज्य के बच्चों को सामान्य अवसर मिलेगा। पहले भी देश की अलग-अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया अपना-अपना एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करती थी लेकिन अलग-अलग परीक्षा का आयोजन कराने के चलते कई बार बच्चे परीक्षा नहीं दे पाते थे और ऐसे बच्चों के पैसे के साथ-साथ समय की बर्बादी भी होती थी। सीयूईटी स्कोर के आधार पर छात्र किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे।
देश की केंद्र सरकार ने सन 2021 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की थी जिसमें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का भी जिक्र किया गया था। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अगर छात्र ग्रेजुएशन में 1 साल या 2 साल की पढ़ाई करके ड्रॉप कर देता है तो उसको डिप्लोमा सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा और छात्र अपनी आगे की पढ़ाई किसी और यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले कर कर सकता है।
CUET की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ
CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।